Pallavi Upadhaya  
341 Followers · 69 Following

read more
Joined 5 February 2019


read more
Joined 5 February 2019
28 JUN 2022 AT 16:28

फिल्टर के जमाने में तस्वीरें कुछ और ही कहती हैं-----

-


28 JUN 2022 AT 16:07

गर इन दिनों कोई हादसा हो जाए मेरे साथ
तो ताज्जुब मत करना
मैनें एक उम्र सोचने में गुजारी है----------।।

-


27 FEB 2022 AT 23:38

न कर इतनी नफ़रत उनसे,तुझे क्या पता
उन्होनें तो तुझसे बिछड़कर ,जीना छोड़ दिया-----

-


13 FEB 2022 AT 13:42

रात भर जागती हूँ, ऐसे शख्स की याद में
जिसे दिन के उजाले में भी मेरी याद नहीं आती------— % &

-


13 AUG 2019 AT 16:41

दोस्ती एक खूबसूरत अहसास है,
वो बहुत खुशकिस्मत है,
दोस्त और उनकी दोस्ती जिसके पास है ।

-


1 JAN 2022 AT 14:42

और यूं ही चलता रहा तो
Bagpack के जमाने में,
बस्ता हो जाओगे-------

-


1 JAN 2022 AT 14:32

सिर्फ कहने को नया साल है
असल में वही हड्डी ,वही खाल है
जिन्दगी चल रही,अपनी ही एक अलग चाल है
दिल में सुकूं नहीं,जेब का हाल बेहाल है
हरदम यही एक सवाल है
कि क्यों मचा हुआ इतना बवाल है
फिर भी एक उम्मीद बरकरार है
वक्त की वक्त से जंग जोरदार है
जीतेगा वही जो वफादार है
जिसे खुद से और अपनों की जिन्दगी से प्यार है।
शुभकामनाओं सहित------------

-


12 NOV 2021 AT 23:55

इतना न परेशान हो दिलदार, क्या पता-----
चेक कर रहा हो,कि तुम सितार हो या गिटार--🤣🤣🙏🙏

-


7 SEP 2021 AT 15:40

यूं ही नहीं जिन्दगी में, गम गुजर रहे हैं
वो रोज अपने किए हुए वादे से मुकर रहे हैं---

-


7 SEP 2021 AT 0:37

खामोशी बढ़ने लगी है हमारे रिश्ते में
कहीं ये खामोशी दूरियों की वजह न बन जाए ------

-


Fetching Pallavi Upadhaya Quotes