फिल्टर के जमाने में तस्वीरें कुछ और ही कहती हैं-----
-
गर इन दिनों कोई हादसा हो जाए मेरे साथ
तो ताज्जुब मत करना
मैनें एक उम्र सोचने में गुजारी है----------।।-
न कर इतनी नफ़रत उनसे,तुझे क्या पता
उन्होनें तो तुझसे बिछड़कर ,जीना छोड़ दिया------
रात भर जागती हूँ, ऐसे शख्स की याद में
जिसे दिन के उजाले में भी मेरी याद नहीं आती------— % &-
दोस्ती एक खूबसूरत अहसास है,
वो बहुत खुशकिस्मत है,
दोस्त और उनकी दोस्ती जिसके पास है ।-
और यूं ही चलता रहा तो
Bagpack के जमाने में,
बस्ता हो जाओगे--------
सिर्फ कहने को नया साल है
असल में वही हड्डी ,वही खाल है
जिन्दगी चल रही,अपनी ही एक अलग चाल है
दिल में सुकूं नहीं,जेब का हाल बेहाल है
हरदम यही एक सवाल है
कि क्यों मचा हुआ इतना बवाल है
फिर भी एक उम्मीद बरकरार है
वक्त की वक्त से जंग जोरदार है
जीतेगा वही जो वफादार है
जिसे खुद से और अपनों की जिन्दगी से प्यार है।
शुभकामनाओं सहित-------------
इतना न परेशान हो दिलदार, क्या पता-----
चेक कर रहा हो,कि तुम सितार हो या गिटार--🤣🤣🙏🙏-
यूं ही नहीं जिन्दगी में, गम गुजर रहे हैं
वो रोज अपने किए हुए वादे से मुकर रहे हैं---
-
खामोशी बढ़ने लगी है हमारे रिश्ते में
कहीं ये खामोशी दूरियों की वजह न बन जाए -------