Pallavi sen   (PRJ©)
326 Followers · 23 Following

read more
Joined 17 January 2018


read more
Joined 17 January 2018
3 MAR 2018 AT 13:23

No matter how much you try to prove yourself..

One who has made any misconception about you is never gonna change his concept until he himself wants....

-


16 JAN 2022 AT 12:16

के तुम्हे प्यार नही था।।
पल दो पल की जो खुशियां थी , उनकी वजह थे तुम
खास मौकों मे हमेशा याद बनके रहते हो तुम
जिसने मुझे हमेशा खास महसूस करवाया वो जरिया हो तुम
बिखर सी गई है जिंदगी जो दूर हो तुम।।

-


18 DEC 2020 AT 8:35

हर एक बात से आपने मेरे दिल को दुखाया
फिर भी दोषी आपने मुझे ही ठहराया
बात गर होती ना रिश्ता निभाने कि
तो में भी दूर कर देती आपके जीवन से मेरा साया

-


27 OCT 2020 AT 23:43

चाहे हमें मिली हो दुनिया की खुशियां सारी
अधूरापन फिर भी बरकरार रही
आखिर तुम जो साथ नहीं
खुशियों में वो बात नहीं

-


27 OCT 2020 AT 6:54

हजारों के भिड़ में नज़रे सिर्फ उन्हीं को ढूंढती रही
इत्तेफ़ाक़ कहें या साजिश उस खुदा की

की उनसे मुलाक़ात हो गई

-


4 SEP 2020 AT 20:51

कोई अपनी गलती मानने के वजाई अगर आप को ही कुसूरवार ठहराए तो उससे बात करने के वजाई या तो उसकी गलतियां अनदेखा करें या फिर उस इंसान को ही अनदेखा कर दे

-


1 SEP 2020 AT 21:52

all the words of your heart which you have never spoken to yourself

-


1 SEP 2020 AT 21:45

उम्र भर साथ निभाने की वायदे करते रहे
साथ रहते हुए जिन्होंने कभी साथ ना दी

-


30 AUG 2020 AT 22:05

एक औरत में जो पूरी एक दुनिया समाई है सायाद ही कोई मर्द उसे देख पाए
दुनिया जब से बनी है तब से ये सोच डाली गई है कि एक औरत शरीर से कमजोर होती है,
उसे हमेशा दबे रहना चाहिए।
मगर शायद किसी ने उसकी मन की शक्ति को परखने की कोशिश क्या , सोचा भी न होगा कि वो मन से ताकतवर हो सकती है।
दुनिया आगे तो बढ़ी
लोगो ने औरतों को आगे बढ़ने का मौका भी दिया
आज औरतें हर दिशा में सबसे आगे है
पर क्या एक इंसान को सिर्फ तभी इज्जत देनी चाहिए जब वो पैसा कमाने लगे?
आज तक जो औरतें घर संभालती आयी है उनको इज्जत पाने का कोई अधिकार नहीं?
घर ना संभलता तो क्या आप संभलते??
मर्द शादी करके बहू लाते है अपनी मा बाप की सेवा करवाने और कहते है कि मेरे मा बाप को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए
पर क्या वो ऐसा अपने मा बाप से भी कहते है कि किसी और कि बेटी है, एक इंसान है, उसे कोई दुख नहीं होना चाहिए।
बहू से इज्जत तो सब चाहते है, मगर शायद ये सोचना भूल जाते है कि क्या वो अपनी बहू को इज्जत दे रहे है।



-


20 AUG 2020 AT 15:35

है उस अंधेरे को मिटाने के लिए
चाहिए तो बस इतना कि कोई आए और हाथ बढ़ा कर बोले
'' थोड़ी सी ही सही, पर ये रोशनी कभी किसी अंधेरे को तुम्हे घिरने नहीं देगा"

-


Fetching Pallavi sen Quotes