थे ख़ुश सब हस्ते खेलते अपने परिवार के साथ,
चलो घूमने चलें क्या पता था ये सब के दिमाग़ में आएगा ।
ना सोचा था किसी ने कि 2 पल में ही सब कुछ बदल जाएगा,
जो था उनके सबसे करीब वो फिर कभी ना लौट पाएगा ।
माँगी सबने भीख अपने अपनों की ज़िंदगी की ,
क्या पता था उन्हें ये ख़ूबसूरत कश्मीर एक पल में उन्हें खा जाएगा ।
आँखे नम हैं सबकी इंसानियत को देख के,
इस दर्द का बदला उन सब से लिया जाएगा ।-
काश हम पहले मिले होते,
तो शायद ये दिल न दुखे होते।
ये बातों में हर जगह न फसे होते,
हम बस तेरे ख्यालों में उलझे होते।
काश हम पहले मिले होते,
तेरी बाहों में कुछ पल और बीते होते।
इन आंखों में आंसू न मिले होते,
तेरी महोब्बत में कुछ ऐसे खिले होते।
काश हम पहले मिले होते,
तो शायद सबसे दूर कहीं खोए होते,
न किसी से मिल के एक दूजे से लिपटे होते।
मैं तुम्हारी होती और तुम मेरे होते,
और ऐसे दूरियों के हालात न हुए होते।
काश हम पहले मिले होते।-
Are we loving ourselves or just letting everything go?
Are we happy now or were happy ever before?
Deep down we know what's right.
But why we don't wanna face it or even fight?
Is this normal to ignore that inner voice?
Why we dive in to get answers only of our choice?
That voice is screeming "Help Youself" friend.
But we are just busy in these social media trends.
Now this world is full of fake friends and fake smiles.
Are we ready to walk here for 1000 more miles?-
आज मैं कुछ कहना चाहती हूँ,
किसी से दिल लगा बैठी हूँ और किसी को भुला बैठी हूँ,
किसी को खो बैठी हूँ पर किसी को पा बैठी हूँ,
लगता है किसी को मनाने के चक्कर में,
मैं खुद से ही रूठ बैठी हूँ,
शायद थोड़ी निराश बैठी हूँ मगर किसी के दिल के पास बैठी हूँ,
हाँ थोड़ा उदास रहती हूँ मगर किसी के लिए खास रहती हूँ,
खुद से नाराज़ रहती हूँ पर फिर भी काफ़ी खुश मिजाज़ रहती हूँ,
खुद से कुछ कहना चाहता हूँ कि दुनिया से दूर रहना चाहती हूँ,
हाँ सबसे जुड़ा सबसे अलग, मैं अपने ही बनाए एक घर में रहना चाहती हूँ,
मैं भी बेफिक्र रहना चाहती हूँ, हाँ खुश रहना चाहती हूँ,
आज मैं भी कुछ कहना चाहती हूँ।-
कि उसकी बिखरी जुल्फें मेरे दिल के तार छेड़ गई,
ना जाने 1 पल में आ के कैसे वो अपनी आँखों से खेल गई।
आशिक तो कई हैं उसके इस महफ़िल में,
मगर जाते जाते वो मुझे ही अपना दिल दे गई।
माना शहज़ादी है वो अपने घर की,
पर अब मेरे इस संसार की वो रानी हो गई ।
एक ही मुलाकात में वो मेरी दिलबर जानी हो गई,
हाँ सच मानो यारों वो मेरे इश्क़ की कहानी हो गई।-
A girl with pure heart is now filled with Rage,
I can see her trapped in a cage.
She's lost in a very dark place,
Still you can see that calming smile on her face.
All broken, she's trying to heal her scattered heart,
The pain looks like she's suffered alot in her past.
Waiting for the right person she's now become a wrong one,
Is there anyone who can help her to reborn.
Disconnected from the world she's decided to live alone,
Then came "her man" and all her pain was gone.
Afraid to fall in love again, She chosed to trust him,
And In the ocean of love she chosed to jump again and swim.
Not sure if she's taking the right turn,
But All the memories of past, she's now ready to burn.
Listening to her heart she's again enjoying the rain,
Don't know if she's making the same mistake again.
She's trying to wash away all her pain,
Yes, she's ready to love again.-
पहले मीठी लगती है,
फ़िर ज़रा उल्झा देती है।
ये मोहब्बत है मेरे सनम,
सुना है,
सब को डुबा देती है।
-
Just take a break,
And think about all your mistakes.
Ask yourself where's your smile,
Are you thinking of someone who's sitting far away from you 1000 miles?
Let's close our eyes and think why we're apart,
It it true that we're only separated by distance and not by heart?
Let's wait and count the days and nights,
Or just take your blanket and turn off the lights.
Just take a break,
And Think about all your mistakes.-
काश दुआएँ माँगने से सब ठीक होता,
अगर ऐसा होता तो दुनिया में कोई न रोता।
अपनी ज़रूरतें पूरी करते करते एक दूसरे को भूल गए हैं सब,
जिंदगी की दोड़ में बस उलझ से गए हैं हम।
क्या फायदा इन पैसो का गर हसी नहीं है चेहरों पे,
लोगों से ज़्यादा सुकून दिखता है आज कल इन लेहरों में।-