सुनिए मोहताराम,
तुम ना जाने कोनसा जादू करती हो
पास रहती हो तो कदर नहीं मुझे तुम्हारी दूर जाते ही बड़ी याद आती हो-
Song :Tere vaaste falak se
me chaand launga
Meanwhile Me : Chand lana Itna asaan
kab se ho gaya 🙄😅-
Whenever this song play :
Dil me mere hai darde disco,
darde disco, darde disco....
Meanwhile my heart :
Meri toh aisi koi Functioning nhi hai 🙄😅-
सब कुछ दे रही है जिंदगी....
बस उसे छोड़ कर , जिसे दुआओ मे माँगा है-
तुम जो ख्वाबो मे देखते हो ...
हम उसे हकीकत मे पाने को बेकरार रहते है-
उसकी बातों मे कोई कमाल नही...
बस एक लहजा है,
जो हर किसी को दीवाना बना देता है-
किसी ने कहा था ....
जिंदगी भर साथ नही छोड़ेगे
बीच मंझदार मे छोड़ कर चले गए-
वो हर लम्हें मुझे याद करती है
पर मानती नही है
बेइंतह मोहब्बत करती है
पर जानती नही है-
आज हमने उन्हे खुश देखा वगेर हमारे
हमने भी कहा जा रहे है दूर तुमसे, तुम्हे तुम्हारी खुशी मुबारक-