Koshish krti rhti hai lahre samundar ko chod jaane ki, samundar ki mohabbat hai k use khich hi lata hai, dono ka Ishq milta hai jb ek dusre se, muftasir to hi to dariya bn pata hai.
-
Kuch der thak kar baith gye the bs,
ruke thodi the bs jara tahar gye the bs,
chalo ab fir se chlna shuru krte hai,
do pyar ko mila kar ek bottel me bhar lete hai,
kya baar-2 tut jana fareb ki thokro se,
chalo fareb ko pyar k sath jod kr ek mauka aur dete hai,
chal gaya to sikka apna,
aur dub gya to kismat uski
Hahaha.......
Kuch der thak kar baith gye the bs,
ruke thodi the bs jara tahar gye the bs.-
Duniya bhut choti si hai meri, aur isme choti si bs zindagi, jisme kuch rishte hai chote, aur unki yaade bs choti- choti si, khushiya hai kuch to kuch gm b chote- chote, hasti to hu pr uske piche kuch aashu b hai chote-chote.
Duniya bhut choti si hai meri, aur isme choti si bs zindagi.
Khushiya baanti thi sbko, aur sb kuch bhul jati thi mai, aj pata chala sb kuch nhi, asal me khud ko bhul jati thi mai, uski saja b bakhubi mili hai mujhe, jinko khushiya banti wo aj hame hi bhul gaye hai, muddat se sach me muskuraye nahi, aur hm khud se bhut dur ho gaye hai, q ki
Duniya bhut choti si hai meri, aur isme choti si bs zindagi.
-
अम्मा तेरी याद आती है बहुत, जो तेरा रुमाल तूने दिया था उससे आंसू पोंछ लेती हूं, तेरा हाथ सा लगता है ना, यूं तो तू दूर है बहुत पर आसपास है लगता है, तेरे ना होने का एहसास आज भी झूठा सा लगता है, हर पल तेरा चेहरा सामने रहता है, पर तू खुश नज़र नहीं आती क्यों अम्मा, कोई दुःख है तो मुझे बता ना, ऐसा कर चल अब पास बुला ना, साथ बैठ कर पुरानी बातें करेंगे, तू किस्से सुनाना पुराने हम मिलकर फिर हंसेंगे, और कुछ बातें बिती करके दुःखी ना हो जाना, अबकी मिलेंगे तो बस हंसते ही रहेंगे।
-
खुश हो जब तक दिल से दुआ निकल रही है,
दुआ करना दिल ऐसे ही माफ़ करता रहे हर गलतियां तुम्हारी,
वरना सुना है टुटे हुए दिल की बद्दुआएं भी बड़ी जल्दी असर करती हैं।-
तेरे अलावा कुछ सोचा ही नहीं मैंने कभी ना तब ना अब, और तूझे मेरी कभी फिकर ही नही थी ना तब ना अब।
-
वादा आज भी यही है के आखिरी सांस में भी तूझे ही सबसे पहले इत्तिला करेंगे,
और वाकिफ ये के तेरे पास तब भी कोई बहाना होगा मुझे ना सुन पाने का,
पर मुझे तसल्ली होगी के मैंने अपना वादा निभाया,
पर दुःख होगा बहुत अरे तुझे नहीं मुझे तेरा बहाना ना सुन पाने का।-
उन्हें कोई ग़म नहीं है मेरे रुठ जाने का, वो तो डी पी पे डी पी बदल के रोज़ लगा रहे हैं, खैर पहले भी कौन सी थी, वो तो हम ही थे हमेशा से तेरे झूठ को सच मानें जा रहे थे।
-
आज भी दुआओं में सारे ग़म मांग के उसके, उसके लिए खुशियों की दुआ मांगी है, खुदा ने कबूल की तभी तो खुश हैं आज वो, शायद मैं ही गमों में थी उसके तभी हमसे दूर काफी हैं।
-
सारे जहां से बात करने की फुर्सत है उनको, ना जाने क्यों एक मुझसे ही दिक्कत है उनको, जो कभी कहते थे ना रह पाएंगे तुम्हारे बिना कभी, अब याद ही नहीं करते कभी हमको।
-