Pallavi Nagayach   (nagayachpallavi)
232 Followers · 42 Following

Amateur Writer
Joined 27 January 2017


Amateur Writer
Joined 27 January 2017
18 OCT 2021 AT 12:46

I walk and give myself to nature.
I see a butterfly chasing another,
a swarm of birds returning to their homes,
a leaf moving around with the winds,
to eventually rest on the ground.
And then I see through my heart and
my hands start to scribble word after word.

Pallavi Nagayach

-


16 JUL 2021 AT 19:39

लेकिन हमें इस बात का ख़्याल ही न रहा
कि आख़िर में फूल भी मुरझा ही जाते हैं,
तो अब बताओ, क्या किया जाए ?

पल्लवी नगायच

-


12 JUL 2021 AT 12:56

तुम अकेले ही काफ़ी हो . . .
लोगों का क्या है? किसी साए की तरह हैं ।
कभी जो पीछा करते थे
साथ चलने के लिए,
आज बहुत आगे निकल गए हैं !

पल्लवी नगायच

-


12 JUL 2021 AT 0:08

मैं रेत को मुठ्ठी में कस कर पकडूं,
और उसे फिसलता हुआ देखूं,
आख़िर में जब मुठ्ठी खोलूं,
जो बच जाए, वही मंज़िल है;
कोरी !!

पल्लवी नगायच

-


11 JUL 2021 AT 23:58

मुर्दे में भी जान भर देती है तू !
बीच समंदर में खड़ा था मैं,
नाउम्मीद, कमज़ोर, सिकुड़ता हुआ,
पैरों में जंजीर, हाथों में कंपन, आंखों में अंधेरा,
और दिल. . .झकझोर, बेबस, बेसहारा, खाली. . .
फिर तू किनारा दे गई,
जिंदगी, तू मरते हुए को सहारा दे गई !!

पल्लवी नगायच

-


11 JUL 2021 AT 23:36

समंदर की गहराई में जा बैठी,
दूसरी, जो हवा के झोंके के साथ कहीं गुम हो गई,
तीसरी, जो दिल से रूह में उतरकर दफ़न हो गई,
और ऐसी कई बातें जो अनकही अनसुनी रह गई,
गर समझ पाते, तो इस तरह तड़प बेकाबू न होती !!

पल्लवी नगायच

-


11 JUL 2021 AT 14:20

नदी का किनारा हो, पहाड़ों पर घर हमारा हो,
खिड़की खोलें, तो शोर कम और सुकून ज़्यादा हो,
दरवाज़े के पीछे हम खड़े हों और इंतज़ार तुम्हारा हो,
तुम कुंडी खटकाओ और हम खोलें,
तो मुस्कुराता हुआ चेहरा तुम्हारा हो,
न रास्तों का पता हो और न मंजिलों का ठिकाना हो,
हम हाथ थामें और चल पड़ें, कहीं किसी रोज साथ हमारा हो !!

पल्लवी नगायच

-


11 JUL 2021 AT 14:07

1. A "Leaf" to remind me that a person can be both, good and bad. And that you have an edge to look at either of the two sides
or to find a balance.

2. "Emotions", to realize that the sun gives hope as it rises, scorches as it spreads its redness and settles at contentment as it sets;
like people around you.

3. "Memories", to give us a taste of sours and sweets, and again
and to learn to survive.

Pallavi Nagayach

-


8 JUL 2021 AT 17:24

No matter how far you run or
the number of people you meet,
you are gonna come back to zero,
if you don't try from within.
You cannot just escape and feel good.

Pallavi Nagayach

-


4 JUL 2021 AT 0:23

It's not the place you feel suffocated in,
it's the people around you.

Pallavi Nagayach

-


Fetching Pallavi Nagayach Quotes