मुट्ठी भर ही सही,
मोहब्बत तो सभी को है..!!-
Pallavi kumari
(सौतेली 💔)
14 Followers · 2 Following
मैं खुद को शायर नहीं समझती बस कोशिस करती हुँ अच्छा लिखने की.
Joined 20 October 2019
18 OCT 2020 AT 13:40
तेरे जाने से कुछ बदला तो नहीं,
रात भी आयी चाँद भी था,
मगर नींद नहीं.. !!-
25 MAY 2020 AT 16:16
वो गैर हो चुके हैं इस बात की ज़माने को खबर है,
पर हम तो सिर्फ उनके ही है , इस बात से वो आज भी बेखबर है..!-
12 MAY 2020 AT 9:59
काश प्यार भी कोरोना जैसे होता
हम टच करते तुम्हे और तुम हमारे हो जाते...-
21 APR 2020 AT 0:08
वो खुद को फूल और हमको पत्थर कह कर मुस्कुराया करते है,
उनको क्या खबर पत्थर तो पत्थर रहता है फूल ही मुरझाया करते हैं... !!-
20 JAN 2020 AT 15:10
इंसान के जिस्म का सबसे खूबसूरत हिस्सा है दिल,
वो ही साफ न हो तो चमकता चेहरा किस काम का.. !-
11 JAN 2020 AT 18:12
प्यार करने का हुनर हमें आता नहीं इसीलिए हम प्यार की बाज़ी हार गए,
हमारी ज़िन्दगी से उन्हें बहुत प्यार था शायद इसीलिए वो हमें ज़िंदा ही मार गए.. !!-