अच्युतम केशवं राम नारायणं,
कृष्ण दमोधराम वासुदेवं हरिं,
श्रीधरं माधवं गोपिका वल्लभं,
जानकी नायकं रामचंद्रम भजे।।
-
जब सपने बड़े होंगे ना तो ,
समस्या भी उतना ही बड़ी होगा
माना की आज मुश्किल है,
पर कल थोड़ा बेहतर होगा।
बस तू कोशिश कर,
यह उम्मीद जारी रहे
उससे मत डर ।
भविष्य जरुर बेहतरीन होगा,
बस हिम्मत मत खोना ,
अब तेरी बारी है।
अभी तो बहुत आगे जाना है ,
तो किस बात की डर।
जिन्होंने कहा था तेरे बस का नहीं ,
उनको भी करके दिखाना है।
-
If people just keep making up shortcomings, then one day only the strengths will remain in me.
-
The fundamental of life.......either walk like a 👑queen , or walk like you don't care who is 👑💍👸💅✊queen.
-
क्या हुआ जब कोई साथ नही है
सिर्फ तुम्हारे शिवा।
बहुत तकलीफ है जीवन में
उससे लड़ना तुमको ही है।
लोगो का क्या वो तो,
केवल दिखावा मात्र है।
मजबूत बनने का मजा
ही तब है जब सारी दुनिया
कमज़ोर करने पर तुली हो।
यहां तो कोशिश भी तेरी होगी,
वो मुकाम भी तेरी होगी ,
जिद भी तेरी होगी।
जिस दिन ये कामयाबी,
तेरी चौखट खट खटाएगी।❣️🥰
-
इंतजार
तुमने तो बस जमीन देखा है,
मैने तो आसमान में सपनो का
हवाई जहाज बनाए रखा है।
याद रखना सपने कितने भी ,
बड़े क्यो ना हो,लेकिन जिंदगी
हर हारे हुए को जीतने का मौका
जरूर देती है।
बस तुम खुद से मत हारना ,
किसी ने पूछा की सलाह और अनुभव
में क्या अंतर है,
सलाह 😊 देते तो सभी है
पर उसको पूरा करने का मौका
कोई नही देते।
और अनुभव जिसकी एक ठोकर
मनुष्य को कामयाब बना देता है।
करना है जो भी आज ही कर लो,
क्योंकि कल ना तो
तुम रहोगे,ना ही समय रहेगा
बस रहेगा तो बस इंतजार और पश्चताप।
-
पहचान
अपने अंदर एक बच्चे को जिंदा रख,
तुझे नही जरूरत हजार रुपया वाली खुशियों की,
अपने उस एक रूपया वाली
खुशी को जिंदा रख,
उसमे एक सुकून
मिल जायेगी।
तुझे नही जरूरत अंधेरे की,
रोशनी की तलास में
खुद को खो दे,
एक नया सवेरा मिल जायेगी।
तू सूरज बन तो सही
जीवन में एक प्रकाश
उत्पन हो जाएगी।
तुझे नही बनाना दिखावटी चोर ,
पक्षी बन तो सही पंख
अपने आप ही खुल जाएंगे ।
खुली आंखों से सपने तो देख,
उसे एक नई उड़ान मिल जाएगी।
क्यो है? तुझे इस दुनियां से डर,
तू आगे तो बढ़ के तो देख,
उसे एक पहचान मिल जायेगी।-
सबर रख जिंदगी में जो खोया...
कही भाग्य ने उससे अच्छा तेरे लिए परोस रखा हो।♥️👍-
जब जिंदगी किसी भरी समस्या से गुजर रही हो ना।
तो उसमे तबला , गिटार और संगीत की धुन देने वाले अपने ही होते है।-