pallavi joshi   (Pallavi Joshi)
169 Followers · 136 Following

read more
Joined 19 July 2018


read more
Joined 19 July 2018
12 OCT 2022 AT 23:58

Happy birthday writer sahab 🥞
I pray that the skill you have cultivated will work well for you.
As it is your birthday today, you will never know lack, you will never be found wanting when it is time to write, and your ink of glory will never run dry.keep writing✍️ and smiling 😁
And many more congratulations for your second poetry Book 👍 "Epistles from heart💖 "
जल्दी जल्दी नई वाली किताब भेजो मुझे🤪।
Happy birthday again Shashank 🌼

-


11 OCT 2022 AT 17:56

इंतजार

इंतजार अक्सर इंसान को अधीर कर देता है
इंतजार चाहे एक मिनट का हो,एक घंटे का हो,
एक महीने का या फिर सालों का हो
इंतजार , इंतजार होता है।
इंतजार
इंसान को बेसब्र और बेबस करार कर देता है!

-


29 SEP 2022 AT 13:42


सफर की तन्हाई में तुम मेरा हाथ थाम लेते हो
कहीं देखे ना कोई ,चुपके से माथा चूम जाते हो
भला कब तक चलेगा यूं नज़रे चुरा कर देखना
बता दो अब जमाने को तुम भी मुझपे मरते हो।

-


5 SEP 2022 AT 9:13

तिमिर ही रह जाता जीवन में गुरु चरण जो ना जाती
निरक्षर रह जाती आजीवन ,गुरु शरण जो ना आती
ना खेर से बनती चंदन ,ना तपके बनती कुंदन
आप जैसे अत्युत्तम गुरु के आचरण जो ना पाती।।

-


28 AUG 2022 AT 14:40

मुझको भी कोई जीने का एक ढंग दे गया
बेरंग सी जिंदगी को मेरे वो रंग दे गया
जिंदगी से हार के बैठी थी राह पर
जीने का हौसला वो मेरे संग दे गया।

पल्लवी जोशी

-


24 JAN 2022 AT 13:11

आखिर किस बात का आपको गम है
सिर्फ बेटे नहीं बेटियां भी तो वंश है
दे रही है अब तो बेटियां भी मुखाग्नि
फिर जमाने को किस बात का रंज है।।

-


31 DEC 2021 AT 20:56

नव वर्ष का है आगमन ,हर्षित हर एक इंसा है
आने वाला वर्ष हो मंगल, यही हर की मंशा है
जो बीता है बनके टीस इक्कीस ,वैसा ना बीते
बीते खुशमय घड़ी हर पल,यही जन की अभिलाषा है।

-


5 DEC 2021 AT 21:58

मुहब्बत गर नही होती तो मैं भी आबाद रहती
मैं भी रहती किसी दफतर में, यूं शायर नही होती!!

-


13 NOV 2021 AT 0:46

अलविदा ए जिंदगी, कि तुझको खूब जीए
कभी जी भर के रोए तो
कभी खुशियों के दामन में खूब हंसे
कभी जिम्मेदारियों की आंचल तले सिसकीयां भरी
तो कभी ठहाके लगाके रौशनी में हसी
किसी के लिए जी भर के तरसी
तो किसी से नज़रें फेर मैं बहुत दूर निकली
दोस्त मिले बहुत यहां
पर दुश्मनों की भी कमी नहीं रही
गमों में भी ए जिंदगी तुझको खूब जीए
अलविदा ए जिंदगी, कि तुझको खूब जीए !

-


26 OCT 2021 AT 23:22

दिवाली आने को है ,साफ़ - सफ़ाई शुरू हो चुकी है
इस दिवाली घर के साथ,
अपने उस बिखरे दिल का कोना- कोना साफ करूंगी,
जहां उसकी यादों का जाला लगा है,
उस कोने से भी उसकी तस्वीर हटा दूंगी
जहां टंगे- टंगे धूल लग चुकी है,
उस कोने से भी आस की लौ बुझा दूंगी
जहां उसके लौटने का इंतजार दम घोट दी है,
उस कोने को बेहद अच्छे तरीके से खाली करना है
जहां उसके साथ बिताए अनगिनत लम्हों की निशानियां है,
टूटे उस दिल का एक कोना तो मरम्मत भी करना होगा
जिसे उसने बड़े प्यार से अपने धोखे से तोड़ा है
और उन सब कोने को साफ करके नए लोगों के लिए जगह बनानी है
वैसे लोगों के लिए जिनसे उसके जाने के बाद दूरी बनाई हूं!
Pallavi joshi


-


Fetching pallavi joshi Quotes