दर्द को ना देखो,
दर्द से दर्द को भी, दर्द होता है
दर्द को भी जरूरत है ..
प्यार की,,,
क्योंकि प्यार में दर्द ही हम दर्द होता है!!!-
कार्टून देखने की उम्र में
न्यूज़ देखते थे
क्योंकि रिमोट पापा के हाथ
में होता था..😔
न्यूज़ देखने की उम्र में
कार्टून देखते हैं
क्योंकि रिमोट बच्चों के हाथ में
होता है....🤦♀️😂
-
कब्र से भी गहरा होता है
स्त्री का सब्र !
परिवार को जोड़े रखने के लिए
ना जाने कितनी बार कड़वे घूट
आंख बंद करके पी जाती है...!-
शिकवे इतने हैं कि किताब लिख दूं .....
और सब्र इतना है
कि एक लफ्ज़ भी ना कह....!!
😊😊😊-
महफिल में हंसना हमारा मिजाज बन गया.
तन्हाइयों में रोना एक राज बन गया
दिल के दर्द को जाहिर ना होने दिया
यही जिंदगी जीने का अंदाज बन गया....-
आपको पता है प्रेम "अंधा"क्यों होता है??
क्योंकि आपकी मां ने आपका
चेहरा देखने से पहले ही,,
आप से "प्रेम" करना शुरू कर दिया था!!!-
जो लोग चलाक बनकर दूसरे के
दिल और जज्बातों से खेलते हैं..
यकीन मानो....
वो एक दिन खुद खिलौना बन कर रह जाते हैं..-
अपनी मुश्किलों का तो किसी से जिक्र ना कर
महादेव कहते हैं मैं बैठा हूं ,,तो फिक्र ना कर-
वक्त ऐसे ना दिया करो
कि मुझको भीख लगे ...
बाकी इसके आगे जो
तुमको ठीक लगे....— % &-
किसी की यादों को हम
भुला ना पाए
इसीलिए,,,
फिर से अब हम
यहां चले आए
💔💔💔
— % &-