यह जो यादें हैं,
जैसे अधूरे वादे हैं,
कुछ मख्माली से, कुछ गुलाब से लगे कांटे हैं।
-
"आपके मन में कभी भी कोई बात आए तो किसी किताब या कॉपी में लिख दीजिए, क्योंकि किताबों का बोझ मन के बोझ से काफी बेहतर है। "
-
भले तूने मुंह फेर लिया हो आज......
पर बीते हुए कल में तू मेरा है, और मेरा ही रहेगा,
हमेशा।-
कभी कभी कुछ ऐसा मन में है आता,
जो पन्नों में उतार कर भी दिल से नहीं उतरता।
जो किसी से कहने पर भी शब्दों में नहीं बदलता
जो ना हो कर भी अपना एहसास है जताता।
जो दूर हो कर भी क्यों है मुझे भाता।
इतनी मोहब्बत , इतना प्यार ..
काश कोई उनसे कह आता।
-
I always wonder.....
Why I love you so much?
I always wonder.....
Why do you mean alot to me?
I always wonder.....
Why life is nothing without you?
I always wonder....
Why i am so afraid to lose you,
When you are not even mine.....
-
जगातून
पण त्यांची आठवण नेहमी राहणार
मनाच्या तिजोरी मधे....
कापसात लपवून
प्रेमाने जपून
एका पुस्तकात ठेवलेल्या गुलाब सारखं
ज्याच्या सुवास कधीच नाही जाणार.
-
यह चाय नहीं कोई खास है,
जरूरत से कहीं ऊपर.....
एक सुकून , एक एहसास है।
नशा कहूं
ख़ुशी कहूं
या दू इसे दोस्ती का नाम.....
इसकी सोच भर ही किसी जिगरी
से मुलाक़ात है।
-
बीत गए कई सावान बिछड़े,
फिर याद तेरी क्यों ना बिसराती।
सूख़ गई डाली पतझड़ मे,
फिर प्रेम आस क्यों ना ढल जाती।
-
कुछ अनकही डिस्कस कर लेते
कुछ शिकवे और शिकायतें डस्ट कर लेते
"सिर्फ प्यार हो हमारे बीच"
इस बात को तुम मस्ट कर लेते
शायद आज साथ होते हम
अगर तुम ज़रा सा ट्रस्ट कर लेते।
-