Maa....
माँ माँ के लिए क्या लिखूं उसने तो हमे लिखा है
9 महीने अपने कोख में रख कर हर तकलीफ़,हर दर्द सह कर उसने मुझे जन्मा है,
बचपन से हर ज़िद,हर ख्वाहिश पूरी की है।
इतने दूर होके आज भी हर ख्वाहिश पूरी करती हो तुम माँ, मेरी दुआ है आप हमेशा खुश रहो।।।।
Happy Mother's Day-
कोई कहता किस्मत ऊपर से लिख कर आती है
तो कोई कहता है किस्मत हम खुद बनाते है
कोई हमे किस्मत मानता है
तो कोई ज़िन्दगी को
भला किस्मत से भी पूछ लो
की वो कहा से आती है-
बाप की तरह ख्याल रखना,
सारी जरूरतें पूरी करना,
हर बार फ़ोन करके घर बुलाना,
छोटी छोटी खुशी में शामिल करना,
बेटी मानते थे मुझे मौसा
याद है मुझे वो दिन जब मैं लखनऊ आई थी,मुझे रूम ढूंढ़वाने के लिए आप मेरे साथ सुबह से शाम तक रहे बावजूद आपने अपने चोट की बिल्कुल भी फ़िक्र नही की,अंत मे जब मुझे अच्छा रूम नही मिला तो आपने बोला "तुम चलो मेरे साथ घर रहो वो भी तुम्हारा घर है, जब मर्ज़ी तब तक रहो"...
Miss u Mausa-
बचपन से हर ख्वाहिशें हर ज़िद पूरी की है
न चाहते हुए भी सारी छूट दी है
लोग बोलते रहे,डराते रहे
फिर भी डरते डरते हर ज़िद पूरी की
मेरे सपने के लिए बाहर तक भेजा
अंदर ही अंदर डरते रहे,
लेकिन जुबा पर शिकन तक नही दिखने दी
इतना कोई नही करता जितना आपदोनो ने की
Thanku thanku soo much Mummy_Papa
Happy Wedding Anniversary 😘😘-
पापा के गुस्सा में वो प्यार,
माँ के खाना में वो प्यार,
भाई के झगड़े में वो प्यार,
बहनों के लड़ने में वो प्यार,
दोस्तों के सहारे में वो प्यार,
सब याद आता है
लेकिन,,,
दर लगता है
कहीं हमसे खो न जाए सबका वो प्यार
-
दर्द...
दर्द जितना भी हो सहने की क्षमता रखते है
जितनी बार भी, साथ छुटे
लेकिन फिर भी सहने की क्षमता रखी है
क्या सही क्या गलत
अब दर्द तो दर्द है
बस सहने की क्षमता सी हो गयी है-
दूर होते है तो पास न होने की कमी खलती
पास होते तो दूर जाने को मन चाहता है
भले ही आपस में कितनी कहा सुनी होजाये
लेकिन आदत एक दूसरे को ही चाहती है
वो कोई और नही बहनें होती है,,
भले ही हममे कितनी भी लड़ाईया क्यों न हो,
लेकिन हम बहने एक दूसरे की जान होती है....
-
किसी की आदत होती तो
किसी का इंतज़ार होता
ज़िन्दगी बस अब यही कहती है
न बनो किसी की आदत
न करो किसी का इंतज़ार-
चाय की वो चुस्की याद दिलाती है घर की
जब मिल बैठते है हम सब
तो होती है बात सबकी
गपशप भी होते है और झगड़े भी
तभी तो हर चुस्की में
याद आती है सबकी
-