हनुमान जी"अपने हृदय की मजबूत भक्ति के चलते ऐतिहासिक कथाओं के महामानव से आगे बढ़कर आमजन के हृदय में मानवीय आस्था की मूर्त अभिव्यक्ति, तथा एक आदर्श जीवन दर्शन बन जाते हैं, जहां उनका व्यक्तित्व संतुलन, स्थिरता, आशा तथा तथा प्रेम का प्रतीक बन जाता है तथा वे अपनी तुच्छताओं से ऊपर उठकर महामानव व पौराणिक कथाओं के नायकों के समकक्ष हो जाााते हैं तथातथा वह मानवीय ह्रदय में कालचक्र के विपरीत अमरत्व प्राप्त करते हैं, जिनकी कथाओं का अनुवांशिकी की तरह हिंदू भक्त पीढ़ियों में हस्तांतरण होता रहता है। वे मनोविज्ञान के उस पहलू को अनायास ही स्पर्श करते हैं जिसे मनोवैज्ञानिक इमोशनल इंटेलिजेंस का उच्चतम स्तर बताते हैं वे कठिनतम परिस्थितियों के लिए सबसे विश्वासपात्र व्यक्तित्व बन जाते हैं। तथा उनके शत्रु सुरसा, केकसी, या स्वयं रावण भी उनसे प्रभावित हुए बिना नहीं रह पाते वे प्रतिकूल परिस्थितियों में उत्तम निर्णयन क्षमता का अभूतपूर्व प्रदर्शन करते हैं तथा अपनी अनेक खूबियों के चलते वे जहां अपने स्वामी के हृदय में उच्च स्थिति प्राप्त करते हैं वा अमरत्व का वह वरदान प्राप्त करते हैं जिसके चलते उनके भक्त मानते हैं उनके स्वामी उनके हीरो सदैव उनके साथ हैं🙏🙏
-
मेरी कामयाबी पर ;
मुझे तो जीतने की आदत है😎
कभी मैं मंजिल जीतती हूं🏁
... read more
ये कहानी शहर में मशहूर हो जाती है....
जब फिक्र में आसमां की जमीं उससे दूर हो जाती है
पर इस अनजान शहर ने जमीं को टूटते बिखरते नहीं देखा......
सबने आसमां को रोते देखा पर किसी ने जमीं को
जलते नहीं देखा........ एक अधूरी कहानी-
चल चलें दिल के इशारों पर
भावनाओं की मचलती नदियों पर
सपनों के दिलकश किनारों पर....
.....चलो ना उम्मीद की आंच से
गमों को थोड़ा जलाते हैं
ये माना खुशी का मंजर नहीं
फिर भी थोड़ा मुस्कुराते हैं....
हो सकता है ... तेरी कोशिशों से
किसी बेजान में जान आ जाए।
या कोई टूटती सांसों की सरगम में
फिर जीवन की तान आ जाए
तो चलो अपनों के लिए
सारी दुश्वारियों को भुलाते हैं
ये माना खुशी का मंजर नहीं
फिर भी थोड़ा मुस्कुराते है।
एक मुस्कान अपनों के लिए😄
-
शतरंज के खेल की सबसे खूबसूरत बात यह है कि, सही चालें चल कर एक" कमजोर प्यादा"♟️ भी "रानी"👑 में बदल सकता है और खेल का पूरा रुख🎯 अपनी ओर पलट सकता है।😊
-
If I were the SUN, I would have made everyone dissolve in my orange smile by spreading it far and wide, I would make it alive in every HUMAN BEING....
-
If you think that I do not have that ABILITY; QUALITY; and SKILLS to succeed, then you are wrong,
i'm one of those people who waiting for TIME. ""When the time comes"", I will STRIKE such that; at that time your TONGUE👅 will be yours and the discussion will be mine.😎-
Those CHILDHOOD pranks, laughter, jokes, fighting, naughtiness, As if that too has GONE with time. Now there is more MONEY but there is no JOY in it. Now there are more FOOD options. But they do not have that TASTE. Now it seems that EVERYTHING is there but NOTHING is there.
-
A IMAGINARY STORY but tell something truth ,. I have been quarantined at home since this locked-down loneliness and day-long boredom and yes i am CORONA SUSPECT. Since then, the house is imprisoned and if I try to talk to anyone from the balcony, then I can see clearly in their eyes like that "" I am responsible for spreading CORONA all over the world "".
Today, many days after the lock down, the handicapped beggar who sits in front of my house often smiles and oblivious to the world.
Today, I see him in a lot of tension and fear, and after looking at me with his poor eyes, he put his hands towards me, we talk to each other by the help of eyes that;
ME: I cannot come to give anything. I am suspicious of Corona. You will be at risk of disease.
He said; still give me something, I am not at risk of disease at this time. There is danger from being hungry.
I thought where I wanted the freedom of the road and he wants a house for living "" Even if he had to be imprisoned in that house forever. ""-
As though the desires of life are sleeping inside me.that began to melt with that
LITTLE BIT but dignified light of HOPE.....as if the pain of years melted like wax... and the scattered alphas as if to reintroduce themselves to re-sing the melody of life.-
When I think of you, I can feel the sensations of life. at that time i am closest to me. At that time, I cannot live in my form, I only get you.
-