वो जो मुझे सिकुड़ा देख, मुरझाया समझ रहें हैं,
वो शायद कलियों का होना नही जानते!-
😃PM..✌
😎गांवठी
🎓CA student..
🎤Music lover..
🏡457226..
इश्क़ कि गलियों के मुसाफ़िर है सभी,
जिन्हें मंजिल ना मिली, वो बदनाम हो गए।-
शराफ़त से चल रहे थे जिंदगी के सफ़र में,
कुछ हादसों ने, बेईमानी का हुनर सीखा दिया।-
हम उन्हें याद करें, ओर उन्हें ख़बर तक नहीं,
अरे हिचकियों! कुछ तो शर्म करो..-
दूर हो कर भी पास हैं हम..
एक-दूसरे के ख़्यालों में साथ हैं हम..
बिन लफ़्ज़ों के बतियाते है हम..
मन ही मन मुस्कुराते है हम..
इस दिल-लगी को जानते है हम..
फिर क्यों इक़रार से घबराते है हम..??-
ऐ मेघ...
इतना जमकर बरस...
उसके शहर के साथ-साथ...
उसकी गलतफ़हमीयाँ भी धूल जाए...-
तू ईश्वरीय वरदान है...
मानवता के मंच पर, तू दिव्य एक प्रमाण हैं,
सेवा स्वाभिमान तेरी, रोगों का तू काल हैं,
दो बड़े जो अस्त्र तेरे, धैर्य ओर विश्वास हैं,
स्वास्थ की सेवा में तत्पर, तू भी एक जवान हैं।
यम के आगे कर्म रख, जो छीन लाये प्राण हैं,
धर्म-मज़हब से परे तू, रोगियों की जान हैं,
एक परिवार घर पर तेरा, दूजा अस्पताल हैं,
अलग-अलग है भूमिका, तू जिम्मेदार इंसान हैं।
ज्ञान की तलवार हस्ते, औषधि तेरी ढाल हैं,
कर्तव्यों का निर्वाह करता, है वैद्य, तू महान हैं,
जन की सेवा में समर्पित, बहुमूल्य योगदान हैं,
सब पीड़ा पर भारी तेरे सकारात्मक परिणाम हैं।
है प्राणरक्षक, है मर्जभक्षक, तू चिकित्सक महान हैं,
आरोग्य की दुनिया के शासक, तेरी अलग पहचान हैं,
तू समाज की शान है, हम करते तेरा सम्मान हैं,
मानव की काया में लिपटा, तू ईश्वरीय वरदान हैं।-
यूँ तो तेरे चाहने वाले बहुत है,
हम कुछ भी नहीं हमसे बेहतर बहुत है,
यूँ तो सिलसिला थम गया है मुलाकातों का,
मग़र तुमसे जो करनी है वो बातें बहुत हैं,
मुश्किलों में मेरा हाथ थाम लेना तुम,
जो उजाले में साथ रहे ऐसे साये बहुत है,
कभी हँसना ओर रोना साथ पड़ जाए तो,
तुम मुझें याद करना मेरी यादें बहुत है,
मुझें मालूम है तेरे लब बोलेंगे नही कुछ,
तेरी आँखों में मुझें पाने की चाहत बहुत है,
यूँ तुझे परेशान करने कि इच्छा तो नहीं मेरी,
पर हां मुझें आज भी तुमसे प्यार बहुत है।-
मग़र क्या...मग़र क्या तुम....
तुम रख पाओगी तुम्हारा हाथ मेरे हाथ में,
तब भी जब कोई नहीं होगा मेरे साथ,
मेरी हर मुसीबत, हर बुरे वक्त में भी,
मेरे साथ खड़ी रहोगी तुम,
क्या तुम मेरे गुस्से को,
अपने प्यार से कम कर पाओगी,
जब भी मैं किसी परेशानी में रहूँगा,
तुम मेरा सर अपनी गोदी में रख,
मेरे बाल बनाते हुए कहोगी,
"सब ठीक हो जायेगा मैं तुम्हारें साथ हूँ"
क्या तुम सहन कर पाओगी,
मेरी रोक-टोक ओर Insecurities को,
मेरे Possessive ओर Annoying स्वभाव में,
क्या तुम खुद को खुश रख पाओगी,
कहो...
मुझे अपने सीने से लगाकर,
करोगी उतना ही प्यार,
जितना कि मैं तुम्हें करता हूँ?-
मेरी बाहों में तुम ओर तुम्हारी सिसकियां..
कुछ बिसकिट्स ओर चाय की चुस्कियां..-