Paliwal Yashwant  
14 Followers · 7 Following

जैसे आप वैसा में
Joined 15 June 2018


जैसे आप वैसा में
Joined 15 June 2018
19 OCT 2022 AT 9:50

उसे मेरे पसन्द की,बात तक नहीं पसंद।
मुझे उसके पसंद की, हर चीज़ पसंद है।।

-


15 OCT 2022 AT 20:57

कहती है दिन रात क्यों सोचतें हो मुझे,
असंभव सी हूँ, क्यों खोजते हो मुझे।

मैं नादान कुछ समझ नही पाता हूँ,
आँखे जो बंद करू हर जगह उसे ही पाता हूँ।

-


15 OCT 2022 AT 19:25

ठुकराने के लिए तो वैसे भी पूरी दुनिया बैठी है।।

-


25 JUL 2021 AT 13:51

मेरे कौन हो तुम

जो कभी मुक्कमल नही होगा,वो अधूरा ख्वाब हो तुम।
स्याह अंधेरी रातो में,चाँद का उजास हो तुम,
मेरे चाहे गए सवालों का,अनकहा जवाब हो तुम।
मेरे दो शब्दों के बीच का रिक्त स्थान हो तुम।

-


25 JUL 2021 AT 0:12

तुम्हे अपना बनाने का,
पर सिर्फ सोचना ही काफी नहीं है तुम्हे पाने के लिए,
बड़े जतन करने पड़ेंगे तुम्हे अपना बनाने के लिए।।

-


25 JUL 2021 AT 0:07

तुम्हे इश्क़ से हमारे इनकार है क्या,
बाटना चाहते है हर दर्द हमारा तुमसे,
कहो तुम्हे स्वीकार है क्या?

-


27 JUL 2020 AT 23:45

भीगे जमीन आसमान मगर,सूखा रहा एक मेरा हीं घर।
दुनिया है तेरी निगाहों में,बस तुझे मैं हीं ना आया नजर।

Unknown

-


20 JUL 2020 AT 10:57

ये जो नजर अंदाज किये जा रहें हो
किस बात की सज़ा है ये।
आदतन बेपरवाह हो, या हमारी वफ़ा की सज़ा है ये।।

-


20 JUL 2020 AT 10:40

तेरे बिना मेरी हर खुशी अधूरी सी हैं।
सोच तू मेरे लिए कितनी जरूरी सी हैं।।

-


19 JUL 2020 AT 18:54

मैं उतना भी बुरा नहीं हूँ, जितना जमाना बता रहा है।

-


Fetching Paliwal Yashwant Quotes