palak Verma   (Palak!!)
184 Followers · 22 Following

जो लफ्ज़ कहे नहीं जाते कलम से बयां कर देती हूँ!! कलम ही मेरी सच्ची साथी है ✍❤
Joined 18 June 2019


जो लफ्ज़ कहे नहीं जाते कलम से बयां कर देती हूँ!! कलम ही मेरी सच्ची साथी है ✍❤
Joined 18 June 2019
1 FEB 2022 AT 21:35

खुशकिस्मत हो तुम, गर
तुम्हारे पास कोई है
गलतियां निकालने को ,
बहुत कम लोग है होते हैं
दुनिया में जो वक्त देते हैं
आईना दिखाने को!! — % &

-


1 FEB 2022 AT 21:11

मैं एक दिन
केवल एक दिन
इतना रोना चाहती हूँ कि
मेरे अंदर का सारा दुख
मेरी आँखों से बह जाए
और रोते वक्त
जो मेरा कन्धा बने
उसे सौंप दूं
मैं खुद को
जितनी भी बची हूँ
विरह में... — % &

-


31 JAN 2022 AT 10:03

महीना - दर - महीना बस गुजरता जा रहा है
दर्द लम्हा - दर - लम्हा बस बढ़ता जा रहा है
तुम्हारा चले जाना हर पल खलता है मुझे
अश्कों का दरिया बस भरता जा रहा है
तुम बिन एक और साल गुजर गया
तुम बिन मैं थोड़ी सी और बिखर गयी

माँ तेरा ये अंश बहुत ही अधूरा है तेरे बगै़र
तुम बिन ये खालीपन और मुझसे भर गया — % &

-


30 JAN 2022 AT 19:31

इस सृष्टि का समस्त प्रेम और सुकून
बनारस के घाटों पर मिलने वाले सुकून
के आगे शून्य है.. 💕— % &

-


29 JAN 2022 AT 20:45

कहाँ तक? कहने वाले
अक्सर जबरदस्ती का साथ निभाते हैं
जो सच्चे साथी रहते हैं
उनकी जुबां पर कभी भी
कहाँ तक वाले अल्फाज़ नहीं आते हैं
चलते हैं साथ साथ
जब तक रहता है साथ!!

दोस्ती का रिश्ता है ही ऐसा
जिसमें कहाँ तक वाली बात नहीं रहती ❣️— % &

-


29 JAN 2022 AT 20:37

बड़ी बड़ी बातें करने वाले बातों में ही रह जाते हैं
हल्की सी मुस्कान लिए मुस्कुराने वाले बहुत कुछ कह जाते हैं— % &

-


28 FEB 2021 AT 9:57

विज्ञान
ये आसमान नीला है क्यों ये भी बतलाता विज्ञान,
ये इन्द्रधनुष सुदंर कैसे ये भी सिखलाता विज्ञान!
बिना हवा कैसे आग बुझे इसका करवाता है ज्ञान
फिर पानी में कैसे आग लगे ये भी सिखलाता विज्ञान!
बुलबुले कैसे उड़ते है ये भी हमको सिखलाये
अंधकार में भी रंगबिरंगी रोशनी हमको दिखलाये!
जाने कैसे आसमान में उड़ते ऊंचे हवाई जहाज
आओ जाने प्रकृति को कितने सारे है, इसमें राज!
कैसे बर्फ से पानी और पानी से भाप बन जाती है
कैसे आग केवल मोम नहीं लोहा भी पिघलाती है!
और जानिए कैसे कैक्टस बिन पानी के ही उग जाए
और जानिए जमती बर्फ पर कैसे पेंगुइन चल पाये!
क्यों निकलता दिन और फिर क्यों हो जाती है रात
कैसे दूर विदेश में बैठे हम फोन पे कर लेते हैं बात!
चांद पर कैसे जाने का करवाता है ज्ञान
नई खोज और नव विचार को जानने के लिए पढ़े विज्ञान!!

-


12 JAN 2022 AT 7:54

अपने तो बहुत इस दुनिया में
लेकिन
कोई मेरा नहीं




कोई ऐसा चाहिए जो मेरा न
हो कर भी
हमेशा मेरा बन कर रहे.... 🤞❣️

-


11 MAR 2021 AT 10:19

प्रेम हो
कृष्ण- राधा सा
ना ऐसा योग लिख देना,
रघुपति- जानकी सा हो
ना ऐसा वियोग लिख देना,
चराचर सृष्टि के स्वामी
तुम सबका भाग्य यूँ
गढ़ना कि सबके भाग्य में
गौरीशंकर सा
मधुर संयोग लिख देना.. 💕🙏🏻

महाशिवरात्रि की सभी को शिवमय
शुभकामनाएं🙏 🕉

-


28 FEB 2021 AT 9:35

विज्ञान
जीवन की सरलता है विज्ञान से
मानव की आधुनिकता है विज्ञान से
शस्त्रों का ही नहीं, शास्त्रों का ज्ञान है
हाँ ये नहीं खोज से युक्त विज्ञान है
आवश्यकता है जननी अविष्कार की
ये बुनियाद है नवीन संसार की
मापकर इससे वेग तीव्र प्रकाश का
हम चले करने विस्तार आकाश का
पृथ्वी पर ही नहीं पूरे ब्रम्हांड में
पहुँच है, मंगल पर मंगलयान में
चांद तक यूँ पहुंचे हैं चन्द्रयान से
ये संभव हुआ है सिर्फ विज्ञान से
आवर्त में रखें हर एक तत्व में
मिलता विज्ञान है, पृथ्वी के गुरूत्व में
प्रयोगशाला से लेकर परखनलियों तक
बीजों से फूलों की खिलती हर कलियों तक
विज्ञान करता हिसाब सांस और रक्तचाप का
नर ही है स्वामी पानी, विघुत और भाप का
साधन है मृत्यु में जीवन की एक आस का
विज्ञान भाग्य विधाता है विकास का!!

-


Fetching palak Verma Quotes