अब जो आगे बढ़ रहे हैं
छूट गए पीछे बहुत से लोग और उनकी बातें
साथ चल रही है तो वो सिर्फ यादें
कभी हंसती है कभी बेहद रुलाती है यादें
मीठी शहद सी कभी नीम सी ये यादें ।
-
और कलम से यारी
इन्हीं में सिमटी दुनिया मेरी सारी ।💕
कुछ ख़्वाब दब चुके है
कुछ चाहत भी है दबाने की
जिन दियो में तेल नहीं
उन्हें बेबाजह जलाने की ।-
पंखों को मोड़ कर उड़ना सीखना है ,
ख्वाहिशों को छोड़ कर
दूसरे के लिए जीना सीखना है ।-
जिन्दगी एक ख़्वाब है
अच्छा या बुरा महज ही एक अहसास है
जी लो खुलकर जितना जी सकते हो
फिसल गई हाथ से तो बस राख ही राख है ।-
कुछ अल्फाजो को कैद करके
आँखो से सब बया करते है
छोडो ये इश्क़ मुश्क की बातें
हम तो अपने दर्द की बस दवा करते हैं ।
-
कुछ इस तरह मैंने तुझ में
खो दिया खुद को
जैसे झील में एक ओस की बूंद हो ।-
जिसने दुःख में मदद की एक बूंद दी
उसे सुख में समुद्र देना चाहती हूँ ।-
माशूक़ माशुका के जाने पर रोने वालो
ये दुनिया है यहाँ अलविदा
उस शख्स को भी करना पड़ता है
जिसने नौ महीने अपनी कोख में पाला
उसकी भी यादों के सहारे जीना पड़ता
जिसने जिंदगी को सँवारा ।-
मुमकिन है सबका एक एक कर यूँ रंग दिखाना
मुमकिन है सबका यूँ मुँह फेर जाना
बेमतलब की बातें और झूठा जमाना
साथ मिले बस नाथ का
दासी को तो बस हरि हरि गाना ।-
किसी का दिल दुखाकर
हमेशा खुश कोई रह नहीं सकता
जब साथ खड़े हो मेरे नारायण
उनसे वहतर इन आँसुओ का
इन्साफ कोई ले नहीं सकता ।-