Palak VAish  
133 Followers · 7 Following

अल्फाज़ो से इश्क़
और कलम से यारी
इन्हीं में सिमटी दुनिया मेरी सारी ।💕
Joined 13 April 2019


अल्फाज़ो से इश्क़
और कलम से यारी
इन्हीं में सिमटी दुनिया मेरी सारी ।💕
Joined 13 April 2019
9 DEC 2022 AT 13:38

अब जो आगे बढ़ रहे हैं
छूट गए पीछे बहुत से लोग और उनकी बातें
साथ चल रही है तो वो सिर्फ यादें
कभी हंसती है कभी बेहद रुलाती है यादें
मीठी शहद सी कभी नीम सी ये यादें ।

-


20 AUG 2022 AT 16:55

कुछ ख़्वाब दब चुके है
कुछ चाहत भी है दबाने की
जिन दियो में तेल नहीं
उन्हें बेबाजह जलाने की ।

-


25 JUL 2022 AT 17:19

पंखों को मोड़ कर उड़ना सीखना है ,
ख्वाहिशों को छोड़ कर
दूसरे के लिए जीना सीखना है ।

-


30 APR 2022 AT 23:51

जिन्दगी एक ख़्वाब है
अच्छा या बुरा महज ही एक अहसास है
जी लो खुलकर जितना जी सकते हो
फिसल गई हाथ से तो बस राख ही राख है ।

-


6 FEB 2022 AT 16:17

कुछ अल्फाजो को कैद करके
आँखो से सब बया करते है
छोडो ये इश्क़ मुश्क की बातें
हम तो अपने दर्द की बस दवा करते हैं ।

-


27 NOV 2019 AT 18:39

कुछ इस तरह मैंने तुझ में
खो दिया खुद को
जैसे झील में एक ओस की बूंद हो ।

-


18 JAN 2022 AT 0:03

जिसने दुःख में मदद की एक बूंद दी
उसे सुख में समुद्र देना चाहती हूँ ।

-


2 SEP 2021 AT 23:34

माशूक़ माशुका के जाने पर रोने वालो
ये दुनिया है यहाँ अलविदा
उस शख्स को भी करना पड़ता है
जिसने नौ महीने अपनी कोख में पाला
उसकी भी यादों के सहारे जीना पड़ता
जिसने जिंदगी को सँवारा ।

-


29 AUG 2021 AT 1:05

मुमकिन है सबका एक एक कर यूँ रंग दिखाना
मुमकिन है सबका यूँ मुँह फेर जाना
बेमतलब की बातें और झूठा जमाना
साथ मिले बस नाथ का
दासी को तो बस हरि हरि गाना ।

-


29 AUG 2021 AT 0:33

किसी का दिल दुखाकर
हमेशा खुश कोई रह नहीं सकता
जब साथ खड़े हो मेरे नारायण
उनसे वहतर इन आँसुओ का
इन्साफ कोई ले नहीं सकता ।

-


Fetching Palak VAish Quotes