वक्त गुजरता है, उम्र बीत जाती हैं
बाते और यादें ना चाहते हुए भी जहन में बस ही जाती हैं-
Palak Sharma
(palak Sharma)
618 Followers · 457 Following
हर हर महादेव 🔱♥️✨🙏
Joined 23 July 2021
24 AUG AT 23:22
23 AUG AT 1:07
सुनने सुनाने में इक उम्र गुजर गई
समझ आई तो बात इतनी
सबके साथ की चाह में हम ख़ुद से बिछड़ गए-
16 AUG AT 21:40
प्रेम और चाह इक तरफा होती उन लोगों के दरमियान जो इक दूजे से जुड़े होते है
-
27 JUL AT 22:53
जहन में रहा
कल मिले ज़िंदगी से वो गुनगुना रही थीं
हसी लगी ज़िंदगी वो आंख मिचौली कर मुस्कुरा रहीं थीं
राह से भटका ना दे
वो मुझसे ही नजरें मिलाकर मुझसे ही नजरें चुरा रही थीं-