Palak Maurya   (#Riya*Happy heart❤️)
720 Followers · 27 Following

Joined 19 March 2021


Joined 19 March 2021
23 SEP 2024 AT 22:04

कर अनदेखा ना जाने कितने लोगों के ताने को
एक एक शब्द समझाया आपने कुछ बाकी नहीं रह गया 2nd यूनिट मे बताने को
ना ज्यादा गुस्सा ना कोई दिखावा किया आपने
पूरी कोशिश करके हम सबको कम्यूनिटी का ज्ञान दिया आपने
तारीफों के पुल नहीं बांधे इस फीडबैक मे
ये हकीकत की बात है
आप के पढ़ाने के का तरीका और that means कहने का लहजा बेहद बेहिसाब है
परीक्षा के शुरुआत मे आपकी शुभकामनाएं बहुत मन को भा गयी
आपके कम्यूनिटी पढ़ाने की कला bsc 5th सेमेस्टर मे छा गयी
आप से की गई थोड़ी हसी मज़ाक का किस्सा यकीनन याद सदा करेगे
बात कम्यूनिटी के विषय की हो या आपके मेहनत की हम सब आपका धन्यवाद हमेशा अदा करेगे

-


22 JAN 2024 AT 14:28

जब तक लंका रावण के हक में थी
तब तक सिर्फ "लंका " ही कही जाती थी
जबसे श्री राम के अधीन हुयी तब से
"श्री लंका " के नाम जानी गयी 🙏🏼

जय श्री राम

-


8 JAN 2024 AT 21:44

अक्सर हम सोचते हैं कि
भगवान जी हमेशा हमें देख रहे हैं
तो हम कुछ भी गलत नहीं करेगें ,
फिर वो क्यूँ नहीं सोचते कि
किसी को हम पर इतना भरोसा है
तो उसके साथ हम गलत नहीं होने देगें.....

-


29 DEC 2023 AT 21:10

वो इश्क़ ही क्या
जिसे दिल से लगाया ना जाये
और वो चाहत ही क्या
जो बिना तरसे मिल जाये.....❤️

-


27 DEC 2023 AT 19:51

हाँ ये किसान हैं......

जो बंजर धरती पे हरियाली को लहराए
हाँ वो किसान हैं
लौ सी तपती धूप में भी खेतों में चलता जायें
हाँ वो किसान हैं
सूखी रोटी में में भी जो अपनी दिल से भूख मिटाये
हाँ वो किसान हैं
ना देखी सुंदरता आकर्षण हाथों में जिनके छाले पड़ जायें
हाँ वो किसान हैं
अफसरों से नहीं है हिम्मत जिनमें अपना हक मागने की
जो नम आखों से मौन हो जायें
हाँ वो किसान हैं
सपनें देखें जो बच्चों को पढ़ाने के भेद भाव से जो पीछे रह जायें
हाँ वो किसान है
मौसम से रखते है नाता जिनकी रहती हैं निगाहें बादल पे तरसते हैं जो कब घने मेघा झूम के बरस जाये
हाँ वो किसान है
ना चिंता चार पहिये की ना बंगलों की इच्छा रखे अपने हल को लिए हाथ में जो खुद को धनवान कहे
हाँ वो किसान हैं
नम्रता और आदर से भरपूर जिनका हृदय निराला है
हाँ वो किसान हैं
हर संकट से जुझना जिसका निरंतर प्रयास है
हाँ वो किसान हैं
जाड़े, गर्मी से कोई फर्क़ नहीं जो खेतों में हर मौसम हल चलाये
हाँ वो किसान हैं
आँखों में आँसू लेकर सबकी जो भूख मिटाये
हाँ वो किसान हैं

-


27 DEC 2023 AT 19:46

खूबियाँ थी मुझमें बहुत
पर उसने सिर्फ मेरी
खामियों को ही नजर में रखा....❤️

-


27 DEC 2023 AT 9:45

वो पैसे अक्सर बहुत जल्द खर्च हो जातें हैं ,
जो किसी इंसान से ज्यादा कीमती हों...❤️

-


20 DEC 2023 AT 19:30

हाँ वो प्यार है....
जो कभी सोते हुए मेरे ख्वाबों में आ जाना
हाँ वो प्यार है
ग़र हो कोई खता मुझसे तुम गुस्से में भी थोड़ा सा मुस्कुरा दो
हाँ वो प्यार है
मैं राह चलूँ जिंदगी की तेरे संग तुम हर कदम साथ चलो
हाँ वो प्यार है
जो मैं रूठ जाऊँ तुझसे कभी तुम मुझको हँसा दो
हाँ वो प्यार है
जो बहे कभी अश्क मेरी आँखों से तुम सीने से लगा लो
हाँ वो प्यार है
जो पाऊँ महसूस खुद को तन्हा मैं तुम अपनी बाहों में भर लो
हाँ वो प्यार है
जो हाथ थाम लूँ मैं तुम्हारा और ताउम्र प्यार निभाओ तुम
हाँ वो प्यार है ❤️

-


19 DEC 2023 AT 19:04

तेरी यादों से भर जाती हैं ,
मेरे उदास दिल की दहलीज पे ,
इक दस्तक सी देकर जाती है ,
सोचते हैं हम काश साथ तुम होते ,
इस पल में मेरे पास,
और मेरे हाथों में तुम्हारा हाथ होता ,
तेरे काँधे पे सिर रखकर ,
सुकून से जिंदगी के हर पल बिताते ,
पर ये दूरियाँ ख्वाबों को फिर,
हक़ीक़त में ले आती हैं ,
हर खाली-खाली शाम मेरी ,
तेरी यादों से भर जाती हैं ❤️

-


19 DEC 2023 AT 18:50

अब क्या अफसोस करें हम ,
तुझसे बिछड़ने का,
वो आसमान में दिखने वाले दो तारे भी अब,
साथ-साथ दिखाई नहीं देते ❤️

-


Fetching Palak Maurya Quotes