नहीं रही कोई उम्मीद
यहां तार तार दिल हमारा है।
एक दोस्त हमसे रुठा है
सुन .....
बस इन्तजार हमे तुम्हारा है।।-
मेरे नमकीन आसुओं को
एक मीठी हवा सुखा रही है।
मेरी बेस्वाद ,सूनी जिन्दगी मे
प्यार की मकर संक्रांति आरही है।।
मकर संक्रांति की शुभकानाएं
Happy makar sankranti-
सब तुम्हे देखकर मुस्कुराने लगे
ये तो दर्द छुपाने सब करते हैं।
खुद को ऐसा बनाओ कि
लोग तुम्हे याद करके मुस्कुराने लगे।।-
किसी का ख्वाब बनना आसान नहीं ,
किसी का इन्तज़ार करना आसन नहीं ।
कुछ यूँ कतरा-कतरा बिखर चुकी हूँ मैं,
कि अब किसी का अंजाम बनना आसन नहीं ।।-
उलझी दुनिया में ,
सुलझने लगे हम।
कीमती है तोहफा,
खोने लगे हैं हम ।।-
In this world ,
It is very tough to be a special one for your special one of your life....
इस दुनिया में ,
जो तुम्हारी ज़िन्दगी में सबसे खास होता है ,उसके लिए खास बनना बहुत मुस्किल है।।-
मंजिल है सामने ,तो भी गुमनाम खड़ी हूँ ,
दरिया के बीच मे भी, क्यो कोने मे पड़ी हूँ ।
सोचा तो था अब रहेगा यारी भरा सफर...
अभी भी दुनिया से लड़ना है,अब तक जेसै लड़ी हूँ।।-
मिन्नत थी कभी इन दुआओं की
जन्नत थी तेरी उन राहों की
मिली भी दुआ तो तसब्बर के बाद
अब खतम हो गयी तलाश तेरी निगाहों की-
तलाश रही थी खुशी,
दुनिया की निगाहों में।
रुबरू हुई वो मुझसे,
खुद की ही पनाहों में।।-
जिन्हें पता है कि
हमें उनकी absence से फ़र्क पड़ता है।
वे जल्दी ही resign देकर चले जाते हैं।।-