-
गुज़ार दिये होंगे तुमने, कई दिन, महीने, साल..
जो काट ना सकोगे वो एक रात मैं हूँ।
की होगी गुफ्तगू, तुमने कई दफा लोगो से,
दिल पर जो एक बात लगेगी वो मैं हूँ।
भीड़ में जब तन्हा, खुदको तुम पाओगे,
अपनेपन का एहसास जो करा दे, वो एक साथ मैं हूँ।
बिताये होंगे तुमने कई हसीन पल सबके साथ में, जो भुला नहीं पाओगे, वो एक याद मैं हूँ।
-
खोकर हमें फिर तुम पा न सकोगे,
जहां हम होंगे वहां आ न सकोगे...
हरपल हमें महसूस तो करोगे,
लेकिन हम होंगे वहां जहां से हमे
फिर वापस बुला न सकोगे....-
Ye Kesa Ishq Hai....?
Mehfil Mei Mile Toh Anjaan Krr Diya
Akele Mei Mile Toh Jaan Krr Diya....!-
कांटो भरे रस्ते से हमराही गुजर गए
एक दूसरे से बिछड़कर हम घर गए
मैंने उनकी ज़िद पे ही छोड़ा उनको
परिंदे नादान थे ना जाने किधर गए
वो जुदाई की रात बड़े खौफ की थी
नींद उड़ी ख्वाब टूटकर बिखर गए
वो आए जिदंगी में फूल बहारो से
जैसे हम बगीचे महक से भर गए
बनाकर एक रिश्ता तोड़ गया वो
पराए भी अपनो सा काम कर गए
कोई कमजोर ना समझ ले ' पलक '
अब तो हम खुद रोने से भी डर गए!-