उनकी बेरूखी ने एक पल में मुझे मार डाला..!!
-
Palak
(Palak)
336 Followers · 17 Following
Joined 21 May 2020
30 DEC 2020 AT 0:37
जीवन के एक और पहर ने अपना सफर पूरा कर लिया,
जिन लम्हो को जिया हैं हमने, अब उनको महज एक यादें बना दिया,
ए जाने वाले पल जरा़ ठहर जा,
अब भी कुछ बुरी यादें मिटाना बाकी है,
अब भी कुछ गिले शिकवे भुलाना बाकी है,
अगर है कोई उदास तो उसे हसाना बाकी है,
यूं लग रहा कुछ पीछे छूट गया,
जिन्दगी का एक और साल कम हो गया..🤗
#1 day to go 2025...
-
24 AUG 2021 AT 23:05
कुछ इस तरह उन्होंने अपनी मोहब्बत दिखा दी,
महफिल में बैठ कर, मेरी ही हैसियत पूछ ली..
जब जिक्र हुआ मेरा तो उन्होंने कुछ इस तरह बोला,
हां जनता हूं मैं भी उसे, क्या नाम था उसका..-
18 AUG 2021 AT 19:13
हम उनको नाराज़ समझ कर,
मनाने चले गए..
हमें कहां मालूम था वो हमसे,
परेशान हुए बैठे हैं..-