"प्रेम से बड़ा कोई धर्म नहीं होता हैं,
दान से बड़ा कोई कर्म नहीं होता हैं"-
कहानियां तो छोटे मोटे राजा लोगों की लिखी जाती है
हम तो गड़रिया है हमारा तो इतिहास लिखा जाएगा !!
-
दोस्ती ऐसी होना चाहिए कि
कभी अकेले निकलो तो
देखने वाले के दिल में सवाल उठे कि..
दूसरा कहाँ है...
-
मुगलसराय स्टेशन का नाम बदलने पर आटो वाले बहुत नाराज हैं...
उनका कहना है कि “मुगलसराय” चिल्लाने में आसानी रहता था..
पंडित दीनदयाल उपाध्याय बोलने में पुरा गुटका बाहर आ जाता है!
😂😂😂😂😂😂-
बीत चुकी हैं रात जाग जाइए,
सपनों की दुनियां से बाहर आइए।
हकीकत का करो अब सामना,
'सुप्रभात' के साथ दिनभर के लिए मंगल कामना।
-
जीना "सरल" है...
प्यार करना "सरल" है...
हारना और जीतना भी "सरल" है...
तो फिर " कठिन " क्या है...?
जी हाँ
" सरल" होना ही
बहुत "कठिन" है...
-
इंसान को थोडा " मस्तीखोर "
रहना चाहिये...!!!
" सीरियस " लोग तो हॉस्पिटल
में भी मिलते है....!!
जिसकी मस्ती जिंदा है
उसकी हस्ती जिंदा है
वरना
यूँ समझ लो कि वह
जबरजस्ती जिंदा है।
Enjoy The Life , PAL 4 YOU😄😄😄-