बेसब्र, बेअदब, बेहद इश्क़ है तुमसे..
हदों में चाहूं तुझे.. ये मेरे बस की बात नहीं...-
https://youtube.com/channel/UCs2inDoZwiSkpB_Gk76Jnhg
Insta page roohaniyat_pal
बेसब्र, बेअदब, बेहद इश्क़ है तुमसे..
हदों में चाहूं तुझे.. ये मेरे बस की बात नहीं...-
मेरे उलझे बिखरे किरदार का सबब तुम ही हो,
ना तुम होते ना ये सिलवटे पड़ती, ना हम बिखरते।-
हमें ना बताइए.... इश्क़ की तहज़ीब....
मैंने इक उम्र.... उसे बस दूर से देखा हैं....-
वाजिब हर वजह नहीं होती इश्क़ ए शतरंज में,
हर राजा रानी के लिए कुर्बान होता है बाज़ी खेल के।-
कोई यूँ ही जिस्म फरोशी नहीं करता,
इश्क़ के वादे रंगीन गलियों में ले आते है मेहबूब को।-
मेरी नाऊमीद हसरतें उन मंज़िलों तक ले आई,
जहाँ के ना रास्ते पता थे मुझे, ना कोई हमसफर।-
मैं वाक़िफ़ हुँ तेरे हर रवैये से ए जाना,
अब इत्र बदलने लगे हैं तुम्हारी पेशानी के-