मुझे अब कुछ यूं गुम होना है तेरी जिंदगी से.....
कि तू तरस जाए अपने निशां ढूंढने को मेरी जिंदगी में ......-
Instagram I'd - lovejourney4059....
अजीब है !!
वो शक्श दिल तो किसी और से लगा बैठा.....
पर आज भी दिल का हाल समझने की उम्मीद हमसे लगाए रहता है .....-
चाहे हम कितनी भी कोशिश कर लें....
लेकिन ज़िंदगी में कुछ लोग अहसास दिला ही देते हैं कि वो हकदार नहीं हमारी कदर के ।-
"अब भला याद पर किसका ज़ोर है !!"
ऐसा कह कर वो हर बार मेरे दिल से खेल जाती है ,
और कमबख्त मैं कुछ कर भी नहीं पाता .....-
होंठों से नाम नहीं लेते तुम्हारा....
फिर भी ये दिल की धड़कन ना जाने क्यों तुम्हारे नाम-सी ही सुनाई पड़ती है.....-
दिल के लफ्ज़ों की ज़ुबां कहां होती है....
कोई पढ़ लें आ के इन्हें !! ऐसी दुआ कहां होती है...
और बता ऐ खुदा !!
अगर सबकी किस्मत में होता है उसका मोहब्बत -ऐ- शक्श .....
तो आखिर उसकी अर्ज़ीं कहां डाली जाती है ....-
इससे पहले की मैं वक्त की तरह गुज़र जाऊं...
एक उम्र बन !! मुझे तुझमें रहना है,
तेरी सांसों और मेरी धड़कनों की धुन को !!
मुझे साथ सुनना है,
पर सच कहूं तो !! तेरी बाहों में एक लंबी नींद सोना है।-
हां ये सच है !!!!
कि कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है...
अब ये तुम पर है !!!
कि तुम किसे खो कर क्या पाने चले हो ....
क्योंकि जो एक बार खो दिया तुमने.....
उसे वापस पाना शायद नामुमकिन होगा ।-
जैसे कागज़ की नाव पानी में देर तक रुकती नहीं....
वैसे ही तुम आए थे ज़िन्दगी में मेरे......
जब तक तैरते रहें!! खुशनुमा था हर लम्हा..
और जब डूबे तो सारी खुशियां ले डूबे......-
जब ज़हन से हारने का डर निकल जाता है.....
तब जीत खुद-ब-खुद सामने आ खड़ी होती हैं...
और असल ज़िन्दगी पल दो पल की ही है.....
बस ! खामखां नादान दिल!!
दिमाग की साज़िशों में उलझा रह जाता है....-