सुबह की रोशनी रूक नहीं सकती
उसी तरह अंधेरा टिक नहीं सकता
-
हम
दुनिया के
उस छोर तक
साथ-साथ चलेंगे जहां
हमारा रास्ता होगा जिस पर
हमारे किस्मत की लकीरें उकेरी जाएंगी-
ख़्यालों की भीड़ ऐसे तन्हा करती है
हमारे दिमाग को बिखेर के रख देती है-
तन्हाई का रंग ऐसा चढ़ा मुझ पर
कोई ओर रंग चढ़ा ही नहीं मुझ पर
अब रंग में घुल सी गई हूं मैं
अब नहीं भाती मुझे ये भीड़-
जान की बाज़ी लगाई है जान के लिए
लेकिन जान थी किसी ओर की वो-
दुनिया से चले जाने पर
सब महान हो जाते है,
ऐसी शख़्सियत ही
चिरकालीन दिलो मे
बसी रहती है
-
आपकी
शख़्सियत की
खासियत
ये थी की
कभी किसी
का दिल नही
दुखाया
-
भ्रम
हमारा अच्छा या बुरा होने का ये भ्रम
दुसरो के दिलो मे बना रहे तो ही अच्छा है
क्योंकि ये भ्रम टुटने पर वो जैसे हम है
वैसा जानने की सोचने लगते है!!
-
भ्रम
न जाने लोगो के मन मे
ये भ्रम क्यो उत्पन्न होता है
कि हम बुरे है या अच्छे
क्यो हमे जैसे है वैसे स्वीकार
नही करते....!!-
लोग अपने मतलब के लिए ही तो
किसी को अच्छा या बुरा बताते है,
जो इसे समझ नही पाता वो
उलझ जाता है...!!-