Pagal Yuvraj Sharma  
35 Followers · 6 Following

A pagal who becomes a shayar
Joined 22 May 2018


A pagal who becomes a shayar
Joined 22 May 2018
4 FEB 2022 AT 0:02

ये मेरा अपना आप ही मुझे खाए जा रहा है
यार तु मेरी बात क्यू नही समझ पा रहा है

ये मुझे नींद क्यू नही पड़ रही है
ये मुझे इतना सपना क्यू आ रहा है

अब इस दर्द मे दर्द बड़ा हो रहा है
अब इस दर्द मे मजा बड़ा आ रहा है

ये चिल्लाते हुए लोग मुझे सुनाई क्यू नही पड़ रहे है
ये तेरा खामोश होना मुझे इतना क्यू चिल्ला रहा है

मेरे अजीब दिल के आसूं क्यू नही रुक रहे है
मेरा पागल चहरा हँसे क्यू रहा है

अच्छा तु भी मेरी जिंदगी खुशमिजाज़ समझता है
मतलब तु भी यार मुझे समझ नही पा रहा है

-


27 DEC 2021 AT 10:41

अच्छा सुनो वो अगर नही मिला तो
रोना बंद कर देंगे

फिर कोई सपने नही देखेंगे
सोना बंद कर देंगे

-


14 DEC 2021 AT 20:17

मुझे लगता है फिर कोई
कीमती शक्स खो दूंगा मैं

ये बोल कर बताऊंगा
तो रो दूंगा मैं

-


6 DEC 2021 AT 14:37

हम जितना समेत कर रख रहे है
हम जितनी जतन कर रहे है

बाग उतने उजड़ रहे है
फूल उतने मर रहे है

क्या करू शिकायत मैं
बागबां के मालिक से

हमे काटें देख कर हस रहे है
छोटे पत्ते डर रहे है

-


20 OCT 2021 AT 14:46

किसी और की तरह बनने के चक्कर मे

लोग खुद की पहचान खो देते है

-


8 OCT 2021 AT 9:16

जीनी भी मुझे है मरनी भी मुझे है

तो जिंदगी किसी और के हिसाब से क्यू चलाऊ

-


10 SEP 2021 AT 22:50

हज़ारो लोगो मे अलग पहचान लेकर चलने वाले

भीड़ मे अक्सर अकेले ही दिखते है

-


29 AUG 2021 AT 5:13

मुझ टूटे हुए को बनाना ही है तो
यार तुम्हे उसके हाथ की ज़रूरत है

बना कर अगर मुझको जिंदा है रखना
तो यार मुझे उसके साथ की ज़रूरत है

-


29 AUG 2021 AT 4:53

मैं जो भोला था तो नकारा था उसने
इस लिए खुद को बेहूदा बना लिया

मैं चहता था वो मुझे ढूंढने को निकले
फिर मैने खुद को गुमशुदा बना लिया

उसे ऐसी दुनिया पसंद नही थी
तो खुद को मैने सबसे जुदा बना लिया

मेरे इन सब के बाद भी वो पत्थर ही रहा तो
फिर मैने उसे अपना खुदा बना लिया

-


25 AUG 2021 AT 23:38

हमे अपनाए ना ये दुनिया
हम इतने खूबसूरत नही

हमे आसरा तेरी बाहों का हैं
हमे किसी चीज की ज़रूरत नही

-


Fetching Pagal Yuvraj Sharma Quotes