सबकी नज़र में बुरा बन कर....
सबको सुकून देना अब अच्छा लगता है...-
जिंदगी में मुझे सब कुछ मिला .....
अब डर लगता है उसे संभाल पाऊंगा भी या नहीं .....
खुद से दूर कर देना है सबको ऐसे की लोगों को मुझसे नफरत हो जाए .....-
थका थका सा रहता हूं थोड़ा आराम चाहिए....
मुझे जीने के लिए अपने नाम के साथ तेरा नाम चाहिए....-
मुझे रोना आता नहीं, अगर रोने से लगे कि मुझे फिक्र है तुम्हारी....
तो मैं सिर्फ एक बार रोना चाहूंगा , और रोते रोते मौत की गोद में सोना चाहूंगा.....-
सीख कर गई है वो मुहब्बत हमसे...
यकीन मानों, जिससे भी करेगी बेमिसाल करेगी....-
तुम्हारा होना, मेरे लिए ऑक्सीजन जैसा है...
ज़रा सा भी इधर उधर हुई, तो दम घुटने लगता है...-
कुछ रिश्ते किराए के घर की तरह होते है...
उसे आप जितना भी सजा ले वो कभी आपके नहीं हो सकते....-
इस बेचैन सी जिंदगी से तो वो मौत ही अच्छी है...
कम से कम चैन की निंद तो आती है.....-
दुनिया में बहुत लोग आते जाते है...
लेकिन जो आखिर सांस तक साथ दे, वही प्यार है....-