Pagal Sunny  
18 Followers · 3 Following

Joined 26 September 2022


Joined 26 September 2022
31 JUL AT 9:01

सबकी नज़र में बुरा बन कर....
सबको सुकून देना अब अच्छा लगता है...

-


31 JUL AT 7:46

जिंदगी में मुझे सब कुछ मिला .....
अब डर लगता है उसे संभाल पाऊंगा भी या नहीं .....
खुद से दूर कर देना है सबको ऐसे की लोगों को मुझसे नफरत हो जाए .....

-


4 JUL AT 5:17

मैं खुश रहता नहीं हूं, बल्कि
मुझे खुश रहना पड़ता है....

-


28 JUN AT 12:27

थका थका सा रहता हूं थोड़ा आराम चाहिए....
मुझे जीने के लिए अपने नाम के साथ तेरा नाम चाहिए....

-


31 MAY AT 10:40

मुझे रोना आता नहीं, अगर रोने से लगे कि मुझे फिक्र है तुम्हारी....
तो मैं सिर्फ एक बार रोना चाहूंगा , और रोते रोते मौत की गोद में सोना चाहूंगा.....

-


26 MAY AT 10:02

सीख कर गई है वो मुहब्बत हमसे...
यकीन मानों, जिससे भी करेगी बेमिसाल करेगी....

-


25 MAY AT 22:18

तुम्हारा होना, मेरे लिए ऑक्सीजन जैसा है...
ज़रा सा भी इधर उधर हुई, तो दम घुटने लगता है...

-


19 MAY AT 14:03

कुछ रिश्ते किराए के घर की तरह होते है...
उसे आप जितना भी सजा ले वो कभी आपके नहीं हो सकते....

-


19 MAY AT 13:56

इस बेचैन सी जिंदगी से तो वो मौत ही अच्छी है...
कम से कम चैन की निंद तो आती है.....

-


19 MAY AT 12:50

दुनिया में बहुत लोग आते जाते है...
लेकिन जो आखिर सांस तक साथ दे, वही प्यार है....

-


Fetching Pagal Sunny Quotes