"To the girl who makes me smile"
I'm no good at
Making you smile
Still, I'll annoy you
Like any juvenile-
Visit my blog for full stories and poems.
There is no such string
So, no finger with a scar
No strings are attached
So, nothing like a guitar
Looking for some tune
In any broken guitar
Is like waiting for a tiny shine
When the sky has no such star
Some music was always there
So was some hidden star
None rightly plucked the strings
None tried to find the star
Whoever found it
Wished for a shooting star
Who once was a musical piece
Is now only a broken guitar-
We will travel in a group
Hiking in a line
You will have your personal tent
And I will rest in mine
You'll enjoy some winsome view
With every tiny shine
But mine is more beautiful
Cause you are in mine-
उनका होना बाहों में,
बस तेरी हूॅं,
कहना अच्छा था
उनका केवल मेरा होना,
ये उनका वादा कच्चा था-
मौसमों का यूँ बदलना
इक इशारा बन गया है
दिल दो दुकरों में बटा
उसका सहारा बन गया है-
मुहब्बत पे अगर लिखना हो, तो होना ज़रूरी है
वफ़ा या बेवफ़ा, जैसा भी हो, होना ज़रूरी है
लिखा तो अब नही जाता है हमसे, लोग पूछें, क्यूं?
कहा तो मतले में, जैसा भी हो, होना ज़रूरी है-
अब भी क्या तुम रातों में, तारों का अवलोकन करती हो
तारों में तुम, क्या अब भी अपने, हाथों से कुछ बुनती हो
तारों की बूँदा-बाँदी हो, या दिख्खे गिरते बूँद सही
क्या अब भी अपने ख़्वाहिश पढ़कर, हल्के से मुस्काती हो
तारों में इक टूटा तारा, जो सबसे छुप कर बैठा है
ख़्वाहिश है क्या? बोलो? भेजूँ मैं, ख़्वाहिश अपने पढ़ती हो-
मुहब्बत है हमें, हम हर बदन-ख़्वानी मे कहते हैं
हो पहली तुम, ये हर शाम-ए-ज़मिस्तानी मे कहते हैं-
रख लूँ तुम्हे, ख़ुद में छुपा
होने न दूँ, ख़ुद से जुदा
हक में लिखा दे दूँ तुम्हें
सारी ख़ुशी कर दूँ अता
रूठे तू गर मुझसे कभी
किस से कहुॅं अपनी ख़ता
बातें तिरी ही है करूं
है कौन बस तेरे सिवा
होंगे जुदा गर हम कभी
होगी वज़ह मेरी कज़ा-
तेरी आँखों से ये आँखें जो मिली है
तबसे खोया है, मिला तो कुछ नहीं है
प्यार ही है, या हुई दीवानगी है
दिल में तू, तेरे सिवा तो कुछ नही है-