Everybody should remember one thing that, सब हो जाता है पर समय लगता है।
-
IG-@journey_to_lyfe
A Writer By Heart and
An engineer By profession
Everybody should remember one thing that, सब हो जाता है पर समय लगता है।
-
शहर में किराए से रहने वालों के लिए,
दिवाली त्योहार नहीं, घर जाने का टिकट होता है !-
नौकरी थका रही है, ये उम्र भी घटा रही है...
अमीरी मुमकिन नहीं है ये तनख्वाह बता रही।-
जाने कितने झूले थे फांसी पर, कितनो ने गोली खाई थी...
क्यों झूठ बोलते हो साहिब, बस चरखे से आजादी पाई थी....-
पूर्ण है श्रीकृष्ण, परिपूर्ण है श्रीराधे
आदि है श्रीकृष्ण, अनंत है श्रीराधे !-