पावणी   (✍️)
1.4k Followers · 247 Following

एक एहसास
Joined 2 April 2021


एक एहसास
Joined 2 April 2021
21 HOURS AGO

मुझे वक्त लगेगा तुम्हे भूलने में
तुम भूल जाना
जिस तरह भूल जाता है कोई
खुद का ही बचपन जैसे
गिर के संभलना जैसे

-


21 HOURS AGO

चलो कुछ एहसासों को एहसासों में ही रहने देते है।
बोलते कुछ नहीं लफ्जों को सांसों में ही रहने देते है।।

फिर कभी मिले तो वो वक्त कुरेदेंगे।
अब कुछ कदम सिर्फ एहसास भर लेते है।।

-


4 SEP AT 11:54

हर वो कदम याद हैं मुझे
हर एक जवा उम्मीद याद है मुझे
साथ में घूमना
सपनों को खुली आंखों से
बुनना याद है मुझे
तुझे कल की तरह ही
सहेजना
आज भी तेरे साथ
सब याद है
मुझे

-


4 SEP AT 11:44

Unpredictable
Ohh ! really
Sad
What If life could be predicted??

-


4 SEP AT 9:59

हर वक्त प्यार की ही बातें हो ये जरूरी तो नहीं
कभी कभी तन्हाइयों में
सफलताओं के पग नापे जाते है.......

-


3 SEP AT 21:23

आंचल का कोना पकड़ कर
आँखें मूंद कर बस सुनती हूँ तुम्हें

मुझे ये सफेद फूल
हमेशा याद रहेंगे

-


3 SEP AT 14:42

मुझे बंद लिफाफों से तुम्हारी ख़ुशबू आती है
इश्क कितना हैं ये महकती फ़िज़ा बता जाती है

-


25 AUG AT 11:17

उम्मीदों के पंख रंगीन कर दो
बहुत फिंकी हैं ये चाहते
इनमें हर रंग भर दो

-


7 JUN AT 18:47

कहना ही तो जरूरी न था
तुम ना समझो ऐसी भी कोई बात नहीं थी
देख लेते तुम भी उन लफ्जों को
दिल के कोने मे शायद कोई आग नहीं थी।

-


5 JUN AT 15:46

निगाहों के रखवाले
कहीं दूर झांका करते है
शोर केवल बहते हुए
किनारों को ढूंढा
करते है
शब्द ही सुकून के
भागी है
ये खामोशी को
फीका करते है।

-


Fetching पावणी Quotes