पार्थ 🫶 !!   (पार्थ 🫶!!)
157 Followers · 472 Following

मां का एहसास होता है 📌📌 जब मैं अपने शब्दों से लिखावट करता हूं!!
Joined 29 May 2025


मां का एहसास होता है 📌📌 जब मैं अपने शब्दों से लिखावट करता हूं!!
Joined 29 May 2025
19 SEP AT 18:58

निर्वाह कर दूं अपना सारा जीवन सिर्फ़ तुम्हारी ममता की छांव में,

-



शिक्षक दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं मां।।
मेरा प्रणाम आपके कदमों में क्योंकि मेरी जीवन की पहली पाठशाला आप से शुरू हुई है ।।

-



जैसे तुम्हारे पांव की छांव,
वैसे मेरी जीवन की छांव!!

-


31 JUL AT 14:09


"जब भी जीवन की राहों में अंधेरा होता है,तेरी दुआओं का दीपक मुझे रोशन कर देता है""माँ, तू मेरे जीवन का सबसे पवित्र नाम है"

-


13 JUN AT 12:59


++++++++++++++++++++++++
++++++++++++++++++++++++
जज्बातों का एक समंदर है ।।
मेरी मां के अंदर मेरा जहां है ।।
बेफिक्र रहता हूं सारी दुनिया से ।।
जब तुम्हारा हाथ मेरे सर पर है ।।
++++++++++++++++++++++++
++++++++++++++++++++++++

-



मां जैसी अस्तित्व किसी का नहीं !!
मैंनै हर पल अपनी मां को अपने लिए जीते देखा है मुझसे ज्यादा ख़ुशनसीब और कोई नहीं🤲🤲🫶🫶📌📌

-


Seems पार्थ 🫶 !! has not written any more Quotes.

Explore More Writers