इंतज़ार करने से अच्छा,
मोहब्बत का इज़हार करना ठीक है…
मेरे हाथों में तेरा हाथ अच्छा,
मगर उम्र भर का तेरा साथ ठीक हैं…-
एक प्यार की तस्वीर बना दीं,
और उसमें तुम्हारा नाम लिख दिया…
पढ़ूँ तो “राधा” नाम ज़ुबाँ पर आए,
और समझने के लिए “श्याम” लिख दिया…-
तुम्हारी ज़रा सी झलक भी काफ़ी हैं…
मेरा दिन और दिल दोनों ही बन जाते हैं…-
प्यार कोई गणित का सवाल थोड़ी ना हैं,
जिसे prove करना ही ज़रूरी हैं…
और वैसे कई सवालों के जवाब ऐसे भी होते हैं…
जिन्हें prove नहीं,
बल्कि assume करके हल किया जाता है…-
इन काग़ज़ों पर लिखीं हर एक बात तुमसे हैं…
क़लम से निकली हर एक आवाज़ तुमसे हैं…
देखना ज़रा, कैसे टूटकर गिर रहे हैं तारे आसमाँ से…
मानो, मेरी पूरी होती हर ख़्वाहिश जो कि तुमसे हैं…-
नफ़ा 😀 नुक़सान 🙁 तो चलता रहता हैं…
तुम्हारा मेरे संग 👫 चलते रहना ज़्यादा ज़रूरी हैं…-
तुम्हारा ज़िक्र भी कर दूँ, ख़ुद से अगर…
तो मुझे छोड़कर, तुम्हारी बातें करने लगता है ये दिल…-
मैं लिख दूँ कुछ अभिमान से,
जैसे मेरा नाम हो तेरे नाम से…
और कह दो इस शाम से,
थोड़ा रूक जाए तेरे नाम से…-