पागल शायर  
332 Followers · 394 Following

Instagram- Yankee Yogesh
Joined 27 January 2018


Instagram- Yankee Yogesh
Joined 27 January 2018
4 JUN 2024 AT 22:21

इंतज़ार करने से अच्छा,
मोहब्बत का इज़हार करना ठीक है…
मेरे हाथों में तेरा हाथ अच्छा,
मगर उम्र भर का तेरा साथ ठीक हैं…

-


23 MAY 2024 AT 16:21

एक प्यार की तस्वीर बना दीं,
और उसमें तुम्हारा नाम लिख दिया…
पढ़ूँ तो “राधा” नाम ज़ुबाँ पर आए,
और समझने के लिए “श्याम” लिख दिया…

-


7 FEB 2024 AT 0:20

तुम्हारी ज़रा सी झलक भी काफ़ी हैं…

मेरा दिन और दिल दोनों ही बन जाते हैं…

-


29 JAN 2024 AT 18:35

प्यार कोई गणित का सवाल थोड़ी ना हैं,
जिसे prove करना ही ज़रूरी हैं…

और वैसे कई सवालों के जवाब ऐसे भी होते हैं…
जिन्हें prove नहीं,
बल्कि assume करके हल किया जाता है…

-


29 JAN 2024 AT 15:52

मैं कोई सच्चा प्यार नहीं ढूँढ रहा…
जो साथ निभा सके वहीं काफ़ी हैं…

-


20 JAN 2024 AT 7:59

इन काग़ज़ों पर लिखीं हर एक बात तुमसे हैं…
क़लम से निकली हर एक आवाज़ तुमसे हैं…
देखना ज़रा, कैसे टूटकर गिर रहे हैं तारे आसमाँ से…
मानो, मेरी पूरी होती हर ख़्वाहिश जो कि तुमसे हैं…

-


25 DEC 2023 AT 9:43

नफ़ा 😀 नुक़सान 🙁 तो चलता रहता हैं…

तुम्हारा मेरे संग 👫 चलते रहना ज़्यादा ज़रूरी हैं…

-


23 DEC 2023 AT 16:04

तुम्हारा ज़िक्र भी कर दूँ, ख़ुद से अगर…

तो मुझे छोड़कर, तुम्हारी बातें करने लगता है ये दिल…

-


28 OCT 2023 AT 20:41

ग़ुरूर हैं….

चाँद को चाँदनी का…
और मुझे तुम्हारा…

-


12 AUG 2023 AT 12:31

मैं लिख दूँ कुछ अभिमान से,
जैसे मेरा नाम हो तेरे नाम से…

और कह दो इस शाम से,
थोड़ा रूक जाए तेरे नाम से…

-


Fetching पागल शायर Quotes