यूं ही कट जाए
कि मेरे रूह को सुकून मिल जाए
मेरे दिल में
जगह है बस एक तेरी
तेरे एहसास से
मेरी पूरी उम्र कट जाए
-
एहसासों के छुअन से,लिखती हूं
कल्पनाओं के शहर से,उम्मीदों की ... read more
ये इश्क है या जुनून नहीं पता
ये छांव है या धूप नहीं पता
बस, इतना पता है
कि,जो भी है तुझसे ही है-
तेरे बिना सब सूना सुना सा लगता है,
लेकिन, ये जो मेरा खुद के होने का वजूद है,
वो, कभी मुझे जिंदगी में हारने नहीं देता
-
जो रूठ गए वो पराए थे,
जो अपने थे वो साए थे,
दुनिया दो दिन का है मेला
सब भूल जायेगा मोह यहीं
जाने कौन कहां से आए थे
-
प्यार से भी प्यारे हो तुम
सिर्फ और सिर्फ हमारे हो तुम
एक पल कट ता नहीं बिन तेरे
मेरी जिंदगी का अटूट हिस्सा हो तुम
-
"प्यार" कितना प्यारा शब्द है ना
फिर तुम मेरी जिंदगी मे आए
मुझे इसका मतलब भी समझ आ गया
की वाकई मे प्यार कितना खुशनुमा एहसास है
-
तूझसे ही मेरी सुबह शुरू होती
तुझसे ही मेरी शाम खत्म होती💕
रातों को भी आराम ना मिलता
ख्वाबों में भी तेरा पहरा होता💕
सिर्फ प्यार नहीं मेरी पूरी दुनिया हो तुम
जिंदगी बन गए हो तुम♥️💞-
तुम रोक नहीं पाओगे
आजादी पसंद है मुझे
तुम कब तक मुझे बेड़ियों में बांध पाओगे
आजाद ख्यालों की हूं मैं
तुम कब तक मुझ पर पाबंदियां लगा पाओगे
उड़ जाऊंगी एक दिन
अपने हौसलों की पंख लगा कर
मेरी उड़ान मेरा स्वाभिमान है
मेरे हौसलों को रोक नहीं पाओगे
-
चल पंख लगा के उड़ते हैं
कुछ तू उलझा रह मुझमें
कुछ मै उलझी रहूं तुझमें
एक दूजे के होकर
साथ जिंदगी भर का लिए
अपनी छोटी सी दुनिया में
चल पंख लगा के उड़ते हैं
-
एक उम्मीद देती है,
आंखो को नए सपने देती है,
जीने का नया हौसला देती है,
पंख लगा के हर दिन,
नये सफर में निकलते हैं
-