P®iyanka   (pankh_एक एहसास)
119 Followers · 41 Following

read more
Joined 16 September 2019


read more
Joined 16 September 2019
13 MAR 2023 AT 0:50

यूं ही कट जाए
कि मेरे रूह को सुकून मिल जाए
मेरे दिल में
जगह है बस एक तेरी
तेरे एहसास से
मेरी पूरी उम्र कट जाए

-


24 FEB 2023 AT 13:15

ये इश्क है या जुनून नहीं पता
ये छांव है या धूप नहीं पता
बस, इतना पता है
कि,जो भी है तुझसे ही है

-


24 FEB 2023 AT 13:06

तेरे बिना सब सूना सुना सा लगता है,
लेकिन, ये जो मेरा खुद के होने का वजूद है,
वो, कभी मुझे जिंदगी में हारने नहीं देता

-


24 FEB 2023 AT 13:00

जो रूठ गए वो पराए थे,
जो अपने थे वो साए थे,
दुनिया दो दिन का है मेला
सब भूल जायेगा मोह यहीं
जाने कौन कहां से आए थे

-


14 FEB 2022 AT 7:35

प्यार से भी प्यारे हो तुम
सिर्फ और सिर्फ हमारे हो तुम

एक पल कट ता नहीं बिन तेरे
मेरी जिंदगी का अटूट हिस्सा हो तुम

-


14 FEB 2022 AT 7:19

"प्यार" कितना प्यारा शब्द है ना
फिर तुम मेरी जिंदगी मे आए
मुझे इसका मतलब भी समझ आ गया
की वाकई मे प्यार कितना खुशनुमा एहसास है




-


14 FEB 2022 AT 7:04

तूझसे ही मेरी सुबह शुरू होती
तुझसे ही मेरी शाम खत्म होती💕

रातों को भी आराम ना मिलता
ख्वाबों में भी तेरा पहरा होता💕

सिर्फ प्यार नहीं मेरी पूरी दुनिया हो तुम
जिंदगी बन गए हो तुम♥️💞

-


10 OCT 2021 AT 20:47

तुम रोक नहीं पाओगे
आजादी पसंद है मुझे
तुम कब तक मुझे बेड़ियों में बांध पाओगे
आजाद ख्यालों की हूं मैं
तुम कब तक मुझ पर पाबंदियां लगा पाओगे
उड़ जाऊंगी एक दिन
अपने हौसलों की पंख लगा कर
मेरी उड़ान मेरा स्वाभिमान है
मेरे हौसलों को रोक नहीं पाओगे

-


10 OCT 2021 AT 20:26

चल पंख लगा के उड़ते हैं
कुछ तू उलझा रह मुझमें
कुछ मै उलझी रहूं तुझमें
एक दूजे के होकर
साथ जिंदगी भर का लिए
अपनी छोटी सी दुनिया में
चल पंख लगा के उड़ते हैं

-


10 OCT 2021 AT 20:15

एक उम्मीद देती है,
आंखो को नए सपने देती है,
जीने का नया हौसला देती है,
पंख लगा के हर दिन,
नये सफर में निकलते हैं

-


Fetching P®iyanka Quotes