You are never too old to achieve big.
-
हर चीज़ जरूरत नहीं होती
कुछ शौक भी होते हैं
और जरूरत पूरी करना को जिन्दगी काटना
और शौक पूरा करने को जिन्दगी जीना कहते है-
जिस दिन भगवान तेरे घर आऊँगी
उस दिन बस एक ही सवाल पूछूंगी
की ऐसा गुनाह किया था मेने
की मेरी सजाएं ही खत्म नही होती-
बात अगर बुरी हो तो
चाहे अपनो ने कही हो
या चाहे गैरों ने
बुरी लगती हो है...-
वक्त जाने कब निकल रहा है
मेरे हाथों से ही
और मेरे हाथों में ही
बस वो धीरे धीरे बड़ा हो रहा है-
सभी दोस्त है मेरे
बुरा कोई मेरी ज़िन्दगी मे है नहीं
फिर भी पता नही बद्दुआ किसकी लगी है मुझे
जो कोई सपने पूरे नही होते मेरे-
If you always dealing with the WORST
Then trust me,
Just NORMAL will feels you like HEAVEN-
गलत वो भी अपने आप को मानने के लिए तैयार नहीं...
गलत हम भी अपने आप को मानने के लिए तैयार नहीं...
अब समझ नही आ रहा की...
उन्हें गलत साबित करने में ये लम्हें बरबाद करें...
या सब भूल कर यही लम्हों को यादगार करें...-