......
-
मैंने सच में अपनी ज़िन्दगी बर्बाद 😕 की है..!!
.
🖤 Ι ... read more
इतना ना इतराओं अपने हुस्न पर तुम
ये हुस्न भी जवानी के साथ एक दिन ढल जायेगा..!
-
किसी भी पुरुष को एक स्त्री से ये सुनना बेहद पसंद है की मै तुम पर पूरा विश्वास करती हूँ फिर चाहे वो बात उनके चरित्र के लिये हो, काम लिये हो , रिश्ते निभाने की हो, उनके सहयोग की हो, हर परिस्थिति मे तुम मेरे साथ हो, ये विश्वास उन्हे मजबूत और आपने रिश्ते के प्रति संवेदनशील बनाता है..! ❣️
-
मेरे पे हंसने वालों भरोसा रखो
मैं भी आप पे हँस के दिखाऊंगा..!-
अपनी मर्ज़ी से जिधर चाहें उधर चलते हैं
हम वही हैं जो ज़माने को बहुत खलते हैं..!-
अकेले ही तय करने होते है कुछ सफर ज़िन्दगी के
हर सफर में हमसफ़र जरूरी नही होता..! 🖤🥀-
सोचने से कहां मिलते है तमन्नाओं के शहर 🥀
चलने की जिद भी जरूरी है मंजिल को पाने के लिए..!-
हर बदलते मौसम के साथ बदल जाता है इश्क़ ❣️
किसी अर्क के जैसे हर रोज रूह में उतर जाता है इश्क़..!-
प्रेम लिख भर देना प्रेम नहीं होता
प्रेम न लिख पाने की बेबसी भी प्रेम ही है..!-