Opendra Yadav   (writer✍️✍️)
78 Followers · 11 Following

You Change Your Life By Changing Your Heart.
Joined 11 September 2019


You Change Your Life By Changing Your Heart.
Joined 11 September 2019
12 MAR 2022 AT 22:23

मुझे अगर समझ पाओ तो
मुझसे बेहतर दोस्त नही मिलेगा
Opendra— % &

-


30 NOV 2021 AT 21:35

बिखर चुकी,है तू ,jindagi,,मैं janta hu,,,, थोडा,yaqeen,,,to kr ,,,समेट,,luga,,,tuche,,,,,,,,,,,❤!!
Opendra

-


17 AUG 2021 AT 22:00

Jiske Liye tum Zaroori Ho,
Use Koi Bhi Wajah Tumse Dur Nhi Kar Sakti opendra

-


15 AUG 2021 AT 11:53

Har man ka utsav
Azadi ka mahotsav
Opendra

-


8 AUG 2021 AT 20:01

जिसको दिन-रात देखते थे हम
उसने इक बार भी नहीं देखा
इश्क़ इतने जतन से करते रहे
हमने इतवार भी नही देखा..!
Opendra

-


30 JUL 2021 AT 18:43

पहली मोहब्बत में दिल जिसे चुनता है,
वो अपना हो न हो लेकिन दिल उसी को चुनता है।

Opendra

-


23 JUL 2021 AT 21:38


पर मुझे तेरा साथ जिंदगी भर नही चाहिए
बल्कि जब तक तू साथ है तब तक जिंदगी चाहिए।
Opendra

-


23 JUL 2021 AT 8:33

घर में सबसे बड़े थे

इसलिए

घर से दूर रहना सीख लिया हमने

जिम्मेदारी ज्यादा थी हम पर

इसलिए

बचपन जल्दी छोड़ दिया हमने।

Opendra

-


19 JUL 2021 AT 6:54

बिछड़ के तुझ से रही खुद से भी पहचान नहीं,
तेरी आदत की सज़ा जीना भी आसान नहीं..!
Opendra

-


4 JUL 2021 AT 18:27

मेरे लवो को छु कर यूँ बहकाया ना करो,

मेरे सपनो में आकर इश्क महकाया ना करो।


तू बन जा मेरी इस कदर चाहूँगा तुझे की.

लोग दुआ करेगे की तुझसा नसीब हो हर किसी की।


जब भी हो थोड़ी फुरसत , मन की बात कह दीजिये,

बहुत ख़ामोश रिश्ते , ज़्यादा दिनों तक ज़िंदा नहीं रहते।


तुम्हें जब कभी मिले फ़ुरसतें मेरे दिल से बोझ उतार दो,

मैं बहुत दिनों से उदास हूँ मुझे कोई शाम उधार दो…!!

Opendra

-


Fetching Opendra Yadav Quotes