एक औरत बता देगी
रसोई के कौनसे डिब्बे में क्या भरा है
नमकदानी कहाँ है
या डिबिया इलायची की
बच्चों के पुराने खिलौने
पति के रूमाल और घड़ी
नए गर्म कपड़े
और कौनसे गमले में कौनसा फूल खिला है ये भी
उससे मत पूछना
उसके घर में उसकी जगह कहाँ है
वो चुप हो जाएगी
-
प्रेम से भरा अपना हृदय लिए नगरी नगरी , बस्ती बस्ती मत भटको....
वो जो नहीं मानता प्रेम को... हो सके तो उससे प्रेम करो..... क्यू्ँकि केवल वही तुम्हें सिखा सकता है... प्रेम क्या है....
-
प्रेम करो... तब तक करो... जब तक कि प्रेम तुम्हें ये ना समझा दे... कि प्रेम ईश्वर है , संगीत है , आकाश है , धरती है... सब कुछ है... किंतु पीड़ा नहीं है...-
कियुं की आदमी का खूबसूरत नहीं होता
खूबसूरत तो यह नौकरी हती है
किताबो से मोहबत करनी
पड़ेगी खूबसूरत बनाने के लिए
ये खूबसूरती तो २५-३० साल तक होगी
इसके बाद तो खूबसूरती नहीं होगी
खूबसूरती ये रहेगी(नकरी)
कुछ भी नहीं मेरी जिंदेगी में , सबाय किताबो के
जॉब तुम आओगे बदला हुआ पाओगे
तुम्हारी खुआएश थी मेरा कमरा सजाने की
मेरे कमरे में सिबाए किताबो की
कुछ भी नहीं-
सुबह शाम एक-एक बार दिख जाया करो,
डाॅक्टर ने कहा है दवा वक्त पर लेते रहना..!!
-
प्रेमियों के प्रति दया हमारे भीतर यह सोचकर आनी चाहिए कि अन्त में विपदा उनका इंतज़ार कर रही है।
-
अब और कुछ भी नहीं है
पास मेरे
दुःख के तिनकों से बना एक नीड़ है
किंतु तुम्हारे प्रेम का कोकिल
इसमें भी गाता है....
-
हर लड़की की जिंदगी में एक ऎसा लड़का होता है... जिसे वो कभी भूल नहीं सकती...🙋♀️... 🙆♀️... 🙇♀️... 😶
हर लड़के की जिंदगी में एक ऎसी लड़की होती है... जिसे वो कभी पा नहीं सकता... 🙋♂️... 🙆♂️... 🙇♂️... 😔-
हम जिसे प्रेम करते हैं
वह नहीं मिलता
कहीं ऐसा तो नहीं
जो नहीं मिलता
हम सिर्फ उसी को प्रेम करते हैं?
-