वो आसानी से
एक प्रेम से निकलकर
दूसरे प्रेम में चली जाती है
और
हम प्रेम ही त्याग देते हैं...✍️
उनकी प्रेम, प्रेम से निकलकर प्रेम तक रह जाती हैं
और
हम ईश्वरीय प्रेम गुम हो जाते हैं..✍️
-
Wish a better life ... read more
एक अच्छा विचार, आपके सफर का सच्चा साथी, आपके संघर्षो को आसान बना देता है..✍️-
सरल व्यक्ति के साथ किया गया छल आपके विनाश के सारे दरवाजे खोल देता है चाहे आप शतरंज के कितने भी बड़े खिलाड़ी क्यो ना हो।😊
-
खेलने का शौरव है तो
खिलौने तो हैं ना
किसी के दिल के साथ खेलना
ठीक है क्या ?-
नुक्स निकालते रहे हम में वो इस कदर
जैसे उन्हे खुदा चाहिए था
और हम इंसान निकले😊-
छोड़ने वाले छोड़ जाते है मुकाम कोई भी हो
निभाने वाले निभा जाते हैं हालात जैसे भी हो😊
महादेव अच्छे का बुरा नहीं होने देते 🙏
-
किसी के साथ रहो तो वफादार बन के रहो
धोखा देना गिरे हुए लोगो कि निशानी है ।-
मतलब कि दुनियाँ में
सौदेबाज बहुत है
बदलते जमाने में
चोरो को भगवान का दर्जा
देते हैं लोग
फिर उसी भगवान के पीछे
मर्यादा भूल जाते हैं।-
सबसे मुश्किल काम है
रोते को हँसाना
आसान काम
उसी हँसाने वाले के साथ
धोखा करना ।-
जीवन भर के आनंद के लिए
कुछ वक्त का इंतजार भी
एक समझदारी है ।
काश ये समझ हर इंसान में होती ।😊🫰-