दुनिया का हर दुख दर्द झेल सकता है इंसान ,
अगर उसका परिवार उसके साथ खड़ा है !
वह इसके विपरीत
जिंदगी व्यर्थ सी लगती है ,
अंदर से टूट जाता है ,
जिंदगी और दुनिया से भरोसा उठ जाता है !!
@Omkar_urf_sandy-
उड़ने दो रंगों को
इस बेरंग जिंदगी में
एक त्योहार ही तो है
जो हमें रंगीन बनाते है
-
Think many times to take even the smallest decisions. 🤏
you will never fall.
-
रखे है ख्वाब मेरे ,रंगों के ढेर पर
आ जाओ मेरी दुनिया में ,तो लुटा दूं तुम पर-
गल्तियों पर चिल्लाने
या डांटने की बजाय !
कोई हाँथ थामकर,
प्यार से समझा दे,
तो बहुत अच्छा लगता है।
-
यूं ..तो बहुत कुछ है, शरीर में ....
पर ...बड़ी तकलीफ ...होती है ,,
इस दिल के होने से !!
चोट ...कुछ ....गहरी ...पहुंची है ,
यह लगता है इस के रोने से !!
चलो... रो लेने दो ,आज इसे जी भर के ,
सुना है .........
हर जख्म भर जाते हैं सही वक्त के आने से!!-
बड़ी,.. तकलीफ, होती है !।
इस दिल के होने से .........!
चोट ,,...कुछ ,,..गहरी पहुंची है!
लगता है इसके रोने से।।
चलो रो लेने दो ,आज ,इसे जी भर के ...!!
सुना है ....हर जख्म भर जाते हैं ,
सही वक्त के आने से!!
-