Love isn't complicated, people are. — % &
-
Omi Abraham
(@Unromantic_21)
14 Followers · 6 Following
"जो ख्याल दिल ओ दिमाग में आता है,
उसको कोरे काग़ज़ पर उतार दिया जाता है..
मैंने लिखा कुछ भी... read more
उसको कोरे काग़ज़ पर उतार दिया जाता है..
मैंने लिखा कुछ भी... read more
Joined 26 December 2018
19 NOV 2021 AT 9:20
" A man is the most beautiful part
of God's creation who starts
Compromising at a very tender age."-
10 NOV 2021 AT 22:16
घर का मुखिया बनना इतना भी आसान नहीं होता,
उसकी हालत टीन की तरह होती है जो बारिश,गर्मी,धूप,ओलावृष्टि सब झेलता है..
लेकिन उसके नीचे रहने वाले लोग अक्सर यही सोचते है, आवाज बहुत करता है, और गर्म भी बहुत जल्दी हो जाता है..
-
4 NOV 2021 AT 0:35
कुछ लोग चप्पल जैसे होते हैं,
साथ तो देते हैं,
पर पीछे से कीचड़ उछालते रहते हैं..।-
2 OCT 2021 AT 23:18
इश्क़ बेरोजगारों का काम हैं,
पर टिकता रोजगारों वालों के पास हैं । ।-
18 SEP 2021 AT 13:45
किसी को पाने के लिए सारी कोशिशें कम पड़ जाती हैं,
और किसी को खोने के लिए एक गलतफ़हमी ही काफ़ी...-
10 SEP 2021 AT 1:27
रोज़ मरता हूँ रोज़ जीता हूँ,
जिंदगी का कोई हिसाब नहीं,
साक़िया तिशनगी की ताब नहीं,
ज़हर दे दे अगर शराब नहीं...-