वो जब भी कहता है मुझसे दूर हैं
मेरे दिल के पास -सा रहता हैं,
उससे मिलकर ख़ुश होता था कभी
अब ये दिल उदास- सा रहता हैं।-
I am positive boy, with negative life....
My quotes not related to my personal life... read more
उसके साथ रहकर खुशी से भर जाता हूं मैं
उसके ना मिलने पर उसके घर जाता हूं मैं,
वो तो मेरे पास आकर बैठ भी जाती हैं
पर क्या करूं उसे छूने से डर जाता हूं मैं।-
मैं जो था वो ख़ुद था
किसी के जैसा नहीं था
मैं थोड़ा अब बिगड़ा हूं
पहले मै ऐसा नहीं था।
-
ख़ुदा से ज्यादा मैं तुम्हारी इबादत करता हूं
मैं दिल से सिर्फ़ तुम्हारी चाहत करता हूं।-
किसी दिन तू मेरा दिल तोड़ जाएगी
इस सफ़र में मुझे तन्हा छोड़ जाएगी,
अभी साथ है,तो प्यार की दो बातें कर लें
क्या पता तू कब मुझसे मुंह- मोड़ जाएगी।
-
मैं तुमसे इश्क़ करना चाहता हूं
तुम्हारे दिल में उतरना चाहता हूं
तुमने इतना सजाया है खुद को
तुम्हे देखकर मैं संवरना चाहता हूं।
-Om❣️
-
तुम प्यार की शुरुआत करके देखो
दो लफ्ज़ प्यार की बात करके देखो,
और मोहब्बत को जानना है अगर
तो एक बार मुलाक़ात करके देखो।-
तेरा इस क़दर ख़्याल आया हैं
जैसे कोई तेरी आवाज़ में मुझे बुलाया हैं,
और मै तेरे पास आ भी जाऊं,
पर क्या करूं,तेरे इश्क़ ने मुझे बहुत रुलाया है।-