Don’t know why ,
Why we use BETA as a superlative degree,
why being a son give you an extra privilege,
why son is a standard of measurement of our competence,
why calling your daughter as a beta empowers you,
why resigned but not esteemed with us,
why working so hard and paying our responsibility make us a beta only,
why people said this when they are proud on there daughter “ye humara beta hai”,
why
why girl need suffix to live,
why they need to be compared to prove themselves best,
why they can’t be called by their own identity,
why they are always looked with the look of bechari,
why they need validation to their own will,
why not you proud no her and called “ ye beti hai humare”-
Addicted to book smell
Searching inner peace 💙
तुम्हारे साथ रहना इन लहरों की तरह ही तो है ,
तुम्हारे प्यार मे उठकर हर बार तुम पर मरना ही तो है।
तुम्हारी खामोशी भी इन सी ही तो लगती है,
शांत होकर भी बातें बहुत करती है।
तुम्हारा आधी रात में बकबक करना इनके शोर जैसा ही तो है,
दिल को सुकून देता है और फिर अपना सा ही तो है।
तुम्हारा गुस्सा उस बड़ी लहर जैसा है,
तेज बहुत है पर सिर्फ पल भर का है।
कभी-कभी लगता है ,
इस लहर से हो गई है फितरत तुम्हारी,
ना कोई ठिकाना है, ना कोई राही।
मैं बस वही किनारे बैठ कर तुम्हें देखती हूं,
इस बार आओगे और रुक जाओगे यही सोचती हो।
पर तुम आके एक पल में चले जाते हो,
मैं वही फिर भी रह जाती हूं।
और मेरे हिस्से में रह जाता है इंतजार,
तुम्हारी फिर से वापस आने का,
क्योंकि
तुम्हारे साथ रहना इन लहरों की तरह ही तो है,
तुम्हारे प्यार मे उठकर हर बार तुम पर मरना ही तो है।-
Ajeeb baat karta hai vo,
Pyaar nhi krta,
Par haq pura rakhta hai vo-
अंको में मापा जाता है,
यह पैमाना पुराना है।
तजुर्बे और समझ का मीटर,
इसी पर तो चलाया जाता है।
चलो एक किस्सा सुनाती हूं,एक आम आदमी है, उसकी आपबीती बताती हूं
उम्र कोई 21, ग्रेजुएशन किए हुए,
नौकरी की तलाश पर, हालात की मार लिए हुए।
जोश बहुत था, भाई उमर का साथ था,
खुद का कुछ करूंगा, बस यही ख्वाब था।
मजदूर सी मेहनत, शतरंज सा दिमाक
ना वक्त का होश, ना सेहत का ख्याल
कमा लिया उसने पैसा,शोहरत और प्यार
फिर हुआ यू,
यह उम्र ढलने लगी, मुट्ठी में रेत की तरह सरकने लगी, ना पहले से जोश रहा, ना ताकत,
हिम्मत उसकी टूटने लगी,
कहता था आउटपुट नहीं आ रहा है, इसलिए बेचैन रहता हूं,
रात को सोने के लिए स्लीपिंग पिल्स लेता हूं।
इंसान वही है और घड़ी के कांटे भी 12 ही है,
बस उम्र 25 थी और यह 55 है ।
खुद एक पेड़ की तरह बनना और दूसरों के लिए करना, फिर एक वक्त बाद खुद को, दूसरों की जरूरत पडना।
यह अंको का खेल है, यह उम्र का फेर है।
बिल्कुल आसान नहीं होता खुद की, उमर ढलते देखना,
यह डायबिटीज और बीपी तो छोटी परेशानियां हैं,
अंदर रोज टूटते हुए खुद को जोड़ना, एक नई समस्या है,
फिर बस,
उम्र और बड़ी और फिर उम्र रुक गई।
यह सिलसिला चलता है, और हर इंसान के साथ, इसीलिए कहते हैं,
यह अंको के मापा जाता है ,
यह पैमाना वाकई पुराना है।-
जानती हूं तुम्हें सहारे की जरूरत नहीं,
मुझे तो बस साथ देना है।
इस तपती जलती दोपहर में,
तुम्हें एक पल छाया का देना है।
जानते हूं तुम्हारा ख्वाब आसमान छूने का है,
मुझे तो बस गिरते वक्त में तुम्हारा हाथ थामना है।
तुम्हारे 24 * 7 के काम भरे हफ्ते में,
तो वक्त सुकून का बांटना है ।
जानती हूं तुम्हारी दौड़ में भाग नहीं सकती,
मुझे तो बस उन रास्तों पर तुम्हारा इंतजार करना है।
रात में जब थक कर आओ तुम,
तो तुम्हें एक गिलास पानी का मुस्कुरा कर देना है।
जानती हूं तुम्हारे पास हुजूम है लोगों का,
मुझे तो बस तुम्हारा हाल सुनना है।
तुम मशरूफ हो अपने काम में,
मुझे तो बस तुम्हारा ख्याल रखना है।
जानते हूं तुम पर कोई हक नहीं है, ना होगा,
मुझे तो सिर्फ तुमसे प्यार करना है।
तुम कभी लौट कर नहीं आओगे,
मुझे फिर भी तुम्हारा चाय पर इंतजार करना है।-
Dear Preeti and Kabir,
It's good to see that you both are together at the end after all the drama and your love win. But have you ever thought about Jia. what's her fault. love does not come with time and conditions. She fall in love and refused.
Your sincerely-
He never ask me to stay,
I never said I would leave,
In between these,
words left unsaid,
And love died everyday.
-
Suddenly I found my body massive,
And my ears feel warm,
There is something , which stop me to breath,
Which stop me to live,
Which stop me to smile ,
And then in the battle of being calm to breath,
One drop of water fall from the eye,
Stuffiness become tears,
I cried , I wiped and then I smiled.
Because I am in a open space,
But the red eye, know the whole lie.
-
Suffocation
Yes suffocation,
For which Google says, "difficulty in breathing".
No no
It not only happen in a closed car,
Or in a closed lift,
It haunt you in a open space,
Where oxygen is enough,
And carbon-dioxide is not much,
I feel sinking,
My heart goes in stomach,
My lungs stop working,
My Words jam in the throat,
And I am not properly breathing.
But I am in a open space,
Where oxygen is enough,
And carbon-dioxide is not much,-