कितना कुछ हैं, पर महसूस कमी होती हैं।
कुछ चीज़ें जो हैं, अधूरी ही पूरी होती हैं।-
गम-ए-शाम आती थी, कभी मेहमान बनकर ।
कमबख्त ठहरी है अब, मुझे हमनफ़स मानकर ।
दर्द पहले भी था, आज और कल भी रहेगा ।
पर एक ही जिंदगी में, शख्स कितना सहेगा ?
बेकारी का, बीमारी का, घर का, जिम्मेदारी का ।
प्यार का, लाचारी का, किसी की पुरानी यारी का ।
कहते हैं दर्द सीखाता है, हाँ हाँ हाँ जरूर ।
पर सारा हम ही सीखें, ऐसा भी क्या कसूर ?
खुदा, दर्द के मदरसे में डाक्टरी करवाना था क्या जरूरी ?
पूरे जिंदगी का निसाब (syllabus) कुछ सालों में पढ़ाना, ये तेरी कचहरी ?
दिखी नहीं अभी मंजिल, दर्द-ए-राह पर चलते हुए ।
पर जनाब, ये छाले भी क्या कमाल है आए हुए !
-
किती बांधून ठेवणार 'ति'ला मंगळसूत्र अण् तोरड्यात?
कधी 'पूर्णतः' करू शकेल का ती जे आहे तिच्या मनात?
चार भिंती, चूल-मूल पासून काम-पगाराकडे वर आली,
पण समाजामध्ये पितृसत्ताकतेच्या खाली कशी रे राहिली?
पद-औदा-पैसा यांनी नाही बदलत मानसिकता,
खरंच का, शहरात जास्त होतात स्त्री भ्रूण हत्या?
संशयाचा किडा प्रेमाचं नातं पोखरत जातो,
अण् हळूहळू तो विश्वास, लायकी, आदर खातो...
कुठेतरी कधीतरी प्रत्येक माणसाने विचार करायला हवा,
माझ्या जीवनातल्या स्त्रियांच्या आयुष्यात कसा आणू प्रकाश नवा?-
When backspace is pressed
more often than letters,
Something is there
which really really matters...-
Struggle should be
intrinsic to one's life
in order to grow,
and more so during
the bachelor phase.-
शकल अच्छी नही तो क्या हुआ,
'चेहरे' हमारे बुरे नहीं हैं।
आंखों में गुरूर की झलक है,
नज़र मगर बुरी नही है।
माना के सोच बहकी है,
इरादे मगर बुरे नहींं हैं।
अफवाएं हैं बाजार में हमारी,
ख़बर मगर बुरी नही है।
तुझे चाहें कितना भी कोसू, ऐ खुदा,
मेरा सजदा मेरी मजबूरी नही है।
और दुनिया को दिखाने के लिए मेरा वजूद,
ये ज़िंदगी मुझे जरूरी नही है।-
Kab tak khaamiyan dhundhoge janab,
Kabhi khoobiyan bhi gaur kijiye!-
Tumhe khone se
Kuch iss qadar main darta hoon...
Ke har dafa
Hichkichake baatein karta hoon...-
Some days are bad,
Some good indeed.
Some times of excess,
Some times of need.
It's ok to feel low,
Fine to be depressed.
It's ok to lie down,
When life is messed.
Suffering is for everyone,
Each one struggles.
For others, small it might be,
But to her, it matters.
Suffering is intimate,
With heart closely knit.
You can only console,
But not share it.
Time is a good healer,
Healing at its own pace.
Sometimes... Sometimes...
Just enjoy the mess...-
Leaving these orchards
Of oranges green,
Am obliged to go for
Destiny to be seen...
Some moments I cherish
Some pursuits I miss,
Life it is they say,
Life it is...-