ये हमेशा मुस्कराते हुए लोग,
ज़रा सा ज़ोर से गले लगाओ तो रो देते हैं
-
एक थका हुआ दिमाग़
एक थके हुए शरीर से,
ज्यादा लाचार होता है... — % &-
आपका कद कितना लंबा क्यू ना हो,
आप आने वाले कल को नहीं देख सकते.. — % &-
मैं लब हू,
मेरी बात हों तुम,
मैं तब हू,
जब मेरे साथ हों तुम.
-
Nobody is going any where,
Nobody is coming from any where,
We're all here,
We're all here,
In eternal time and space,
We're always going to be here,
We're just doing Lila rasa,
The divine dance we're dancing.-
सर्दी का मौसम केवल सर्दी का मौसम नहीं होता़,
सर्दी के मौसम में छिपा होता है,
"दुःखों का बसंत"
हाँ! सर्दियों में हरे हों जाते हैं,
शरीर और मन के घाव पुनः ....-
दिल दुखा कर पूछते है कि क्या दिल हमने दुखाया है,
और फ़िर उस पर तरक्की भी करते हैं हाँ या ना की...-
इस दुनियां में कोई भी चीज़ आपको तब तक ख़ुश नहीं कर सकती है, जब तक कि आप खुद से खुश होना नहीं चाहें...
-