You may feel alone in the journey
But everyone will be with you on the
Destination.-
परमात्मा
आपसे यह नहीं पूछेगा
की आप बुद्ध क्यों नहीं बने
या नानक , राम क्यों नहीं बने....
वो ये पूछेगा
आप जो हो सकते थे , वो क्यों नहीं हुए....-
किसी को
मोहब्बत करने,
से ले कर ख़ुद से,
नफरत करने तक....
इश्क़ सफ़र है....
जन्नत में
जन्म ले कर,
जहनुम में
मरने तक का....-
चली जा रही थी
अपनी मंजिल की ओर
पीछे मुड़कर देखा
तो कुछ दोस्त पीछे ही छूट गए
.
वैसे
फटी जेब में से सिक्के
गिरना तो लाज़्मी ही है न ?-
जो हमारे पास
होता है,
उसे हम देखते नहीं है
और जो नहीं
होता है,
उसको हम तरसते
रहते हैं,
सुकून तो बहुत होता है
हमारी जिंदगी में....
बस हमें
लेना ही नहीं आता....-
मेरे पास तुम नहीं
सिर्फ़ तुम्हारी
यादें हैं.....
अरे !
जिंदगी तो उसे
मुबारक हो
जिसके पास तुम हो.....-
बस एक तुम ही
तो हो
जिसके पास ,
आने के लिए मुझे ,
कोई गाड़ी की
जरुरत नहीं पड़ती...
बस अपने ख्यालों
को पंख लगा लेती हूँ,
और पहुँच जाती हूँ
तुम्हारे पास ...-
यूँ ही तुम पर
हक़ जता हो गया,
और पता ही नहीं चला
कब दिल से तुम्हें
इतना चाह लिया,
हालाँकि इस रिश्ते को
दोस्ती का नाम दिया था,
बस दोस्ती से थोड़ा-सा
बढ़ कर चाह लिया....
और देखो ना !
आज, हक़ दोस्ती वाला भी,
मैनें गवां लिया ...
-