नवीन त्रिवेदी   (नव्य)
1.3k Followers · 498 Following

read more
Joined 5 January 2018


read more
Joined 5 January 2018

खूबसूरत आंखो ने सालों पहले एक ख्वाब देखा था...
हकीकत में बदलने का समय आया तो नियति का खेल बदल गया

-



जब तुम्हें खोजती थी नजरें तुम नजरें चुराते थे
आज तो दिल बहला लेते होगे न हमारे बिना

-



हवा के तेज़ झोंकों से
न घबराना ऐ परिंदे!
हवा की यह रफ़्तार ही तो तूझे ऊंचा उठाती है!

-



अक्षर -अक्षर गीत अमर है,
गले में कंठ,कंठ में स्वर है।
सरिता का संगीत लहर है,
जीवन में सांसों का असर है।।

-



जिंदगी के हरपल को आखिरी समझकर जीने वाले बिंदास होते हैं।

-



युधिष्ठिर सी कला महाराणा सा बल
नीरज चोपड़ा ले आये गोल्ड मेडल।

-



नए मिजाज का शहर है
चलो गाँव चलें।

-



हमने कुछ लफ्ज़ लिखें हैं लहरों पर

दरिया तुम्हारे शहर से गुजरे तो पढ़ लेना.

-



वक़्त वक़्त की बात हैं आज आपका हैं तो उड़ लिजिये...
कल हमारा होगा तो 'उड़ा' देंगे।

-



वक़्त भावनाओं और संवेदनाओं का हर आधार सोख लेता है!

-


Fetching नवीन त्रिवेदी Quotes