प्यार में अलग भी प्यार से होना चाहिए,
ताकि जब बाद में कभी मिलें या पलट कर देखें
तो आंखों में आंसू के साथ face पर प्यारी सी smile भी हो।-
I am not a celebrity या फिर कोई ऐसा जिसे आप google करो और मिल जाए.... read more
यहां डिग्री का कोई मोल भाव तक नहीं
और ये जिंदगी interview लिए जा रही।
-
कोई कोई होता है....
जो बिल्कुल मेरे जैसा होता है।
ना चाहकर भी चाहत होती है उससे
वो शख्स सचमुच मेरे जैसा होता है।-
ज़िंदगी की महत्वपूर्ण सीख!
संस्कार हीं अपराध रोक सकती है हमारी सरकार नहीं।-
किसी के बस कह देने से सब ठीक नहीं हो जाता,
पर ऐसा कहने या सुनने से थोड़ी हिम्मत जरूर बढ़ जाती है।-
किसी के कह देने से कि सबकुछ ठीक हो जायेगा,
ठीक नहीं हो जाता!
पर ऐसा कहने और सुनने से थोड़ी हिम्मत जरूर बढ़ जाती है।-
रिश्ता कोई बोझ नहीं होता,
हमें इसी ज़िंदगी भर ढोने की जरूरत नहीं है।
हर रिश्ता एक नई उम्मीद है नई पहचान है
जो एक दूसरे को जोड़े रखकर नई खुशी देती है।
-
ज़िंदगी हमें फिर से best से मिलवा हीं देती है
बस हर बार हमारे best की definition बदल जाती है।-
अगर अपनापन है किसी से तो जीते जी जता लिया करो,
मौत कब कहां किसे अपना बना ले कोई नहीं जानता।
-