Moments become memories and the people become lessons .
-
अब कर्तव्य सीर्फ लोगों को न्याय दिलाने की हैं।। ... read more
मोहब्बत की आखरी रसम होती हैं जलील होना ,
मैने मोहब्बत वहां तक निभाई हैं ।-
Part- 1
_ _ _ _ _ _ __
हां मैंने तुम्हारे साथ खुद को उस छोटी सी उम्र से बड़े होते देखा हैं
और साथ ही साथ मैने हमारी बढ़ती उम्र में तुम्हे बदलते हुए भी देखा हैं।
शहर बदल गया , तुम बदल गए , तुम्हारे अंदाज़ बदल गए
हां मै जानती हूं तुम्हे भी यहीं लगता ,
मैं बदल गई , मेरे भी अंदाज़ बदल गए ,
हालाकि मैं आज भी वहीं खरी हूं ,
उसी अंदाज़ में , जैसे तुमने पहली बार मुझसे मिला था,
सुनो ना मुझे क्यू लगता हम दोनो गलतफहमियां मे हैं ,
की तुम बदल गए , और हम भी बदल गए ?
कहीं तुम भी आज भी मेरी तरह मेरी इंतज़ार में तो नहीं खरे हो ?
-
तुम इसे मोहब्बत कह लो या लगाव,
अब उसके अलावा मुझे और कोई जचता नहीं-
ये भी कितनी अजीब बात हैं न
शायद तुम कभी जान ही नहीं पाए
कि मुझे तुमसे कितनी मोहब्बत हैं।-
I am bad at picking good people
But definitely i am very good
At catching people red handed .-
वो कहते हैं न, रंग तो हजारों हैं दुनिया में
पर ये दिल लाल रंग पर ही जाकर अटक जाती है,
ठीक उसी तरह यूँ तो दुनिया में हुस्न-ए-चैहरे बहुत है
पर ये जज़्बात-ए-दिल है की हर बार जाकर सिर्फ तुम पर ही अटक जाती हैं |🥀
-