अक्सर मुस्कुरा देता हूँ.......
बिखर से जाते है जिंदगी में, पर खुद को निखार लेता हूँ।
कभी खुद की फ़ोटो निकालते वक्त,अक्सर मुस्कुरा देता हूं।
हजार उलझनें आती है बेशक सवालों में, गिनती उंगलियों में सुलझा लेता हूँ।
कभी ख़ुद को देखूं आइने में अगर , अक्सर मुस्कुरा देता हूँ।
आसुँ आते है अकेले में मगर, खुद को खुद से ही लड़ा देता हूँ।
कभी खुद को देखूँ पानी मे , अक्सर मुस्कुरा देता हूँ।
जंग में हारूँ या जीतू कोई रंज नही, खुद को खुद से ही जीता देता हूं।
कभी खुद को देखूं परछाई में अगर, अक्सर मुस्कुरा देता हुं।
नुमेश यादव---
ℕume$H 𝕐𝕒𝕕𝕒𝕧
(ℕume$H)
739 Followers · 809 Following
रुकावटों को हराकर मुझे बहुत दूर जाना है....शुरू हुआ है सफर अभी मंजिल को पाना है...
Joined 23 December 2019
26 JAN 2023 AT 21:50
25 JUN 2021 AT 7:40
तेरी झील सी आँखे पार करने को सिर्फ ख्वाहिशों का नाव होगा
तुम्हे पाने के लिए तो आशिक़ों में भी चुनाव होगा।-
4 JUN 2021 AT 10:02
वो दर्द लिख रहे थे ,,हमने दवा दे दी...
इश्क़ हमें भी हुआ पर किसी ने हवा दे दी...-
28 MAY 2021 AT 9:19
माना धनुषाकार होंठ है,,👄
पर इनसे शब्दों के तीर चलाना अच्छी बात नही...💘-
25 MAY 2021 AT 9:16
माना महल में रहना सबका सपना होता है...
पर अपना घर तो अपना होता है...-
24 MAY 2021 AT 20:52
ख़रीद लिया करो उस गरीब के गुब्बारे को....
उसकी सांसें भरी होती है 2 से 10 रुपये बनाने में।।।-
19 MAY 2021 AT 20:31
हाँ!! उड़ान तो है इस पतंगें में..
पर हवाओं के रुख से हम मुड़ना नही चाहते...
शिकायतें बहोत है ज़िन्दगी तेरे से...
पर जाते के यूँ छोड़ना नही चाहते...
-
19 MAY 2021 AT 20:25
इश्क़ मुद्दों पर मुझे
बेवजह पड़ना नही आता,,,
हाँ! मार लो दो थप्पड़
क्योंकि मुझे बातों से यूँ लड़ना नही आता…......-